जशपुर जिले के छेराघोघर में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस कार्यक्रम किया गया आयोजित, गर्भवतियों का स्वास्थ्य जांच कर दिया गया आयरन व कैल्शियम का टैबलेट
June 28, 20233 उच्च जोखिम गर्भवती का चिन्हांकन कर उचित उपचार हेतु दी गई समझाईश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मडियाझरिया के एचडब्ल्यूसी छेराघोघर में विगत दिवस ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 6 गर्भवतियों का स्वास्थ्य जांच किया गया और 3 उच्च जोखिम गर्भवती का चिन्हांकन कर उचित उपचार के लिए समझाईश दी गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं को आयरन कैल्शियम का टैबलेट दिया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत मडियाझरिया के सरपंच श्रीमती शशिकला खलखो, वार्ड पंच सहित महिला स्व सहायता समूह सदस्य, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक और सहायिका उपस्थित थे।
ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अवसर पर कुमारी परिंदा रानी यादव योगा प्रेरक द्वारा सभी गर्भवतियों को योग कराया गया। जिसमे ग्राम के जनप्रतिनिधि सहित सभी उपस्थित सदस्य ने योगाभ्यास में भाग लिया और योग को दैनिक जीवन में अमल करने का निर्णय लिया। सी.एच.ओ छेराघोघर लूसी सुमन कुजुर द्वारा उपस्थित सभी लोगों में से 8 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और छेराघोघर ग्राम के सभी मितानीनों ने मितानिन प्रशिक्षक श्रीमती दरियाना पन्ना के कुशल नेतृत्व में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के मुख्य उद्देश्य को समझाया। सेक्टर सुपर वाइजर श्री एलआर यादव के मार्गदर्शन में छेराघोघर स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें छेराघोघर के वीर कुमारी टोप्पो, मेरी प्रसन्न कुजुर, दिलिप भगत अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान आंगनवाडी केंद्र छेराघोघर में आवश्यक सुधार और व्यवस्था के लिए सरपंच को कहा गया। जिस पर सरपंच ने सप्ताह के अंदर आवश्यक सभी कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।