जशपुर श्रम विभाग के द्वारा श्रमिक सम्मेलन में हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
November 29, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. श्रम विभाग के द्वारा जशपुर में विगत दिवस को श्रमिक सम्मेलन का आयोजन रणजीता स्टेडियम जशपुर में किया गया। श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम में जशपुर विधायक विनय भगत एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल द्वारा श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 14 हितग्राहियों को लाभावित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु दिव्यांग सहायता योजनांतर्गत रामवृक्ष राम के उत्तराधिकारी रोसरानी तिग्गा को एक लाख रुपए, भगिनी प्रसूति सहायता योजना के अन्तर्गत 06 हितग्राही, मेधावी छात्र-छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत, नौनिहाल योजना अंतर्गत 7 हितग्राही को 1 लाख 23 हजार का चेक वितरण किया गया।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु दिव्यांग सहायता योजनांतर्गत सामान्य दुर्घटना मृत्यु पर 1 लाख, भगिनी प्रसुति सहायता योजना में प्रथम दो बच्चों पर दस हजार प्रदाय किए जाने का प्रावधान है। उन्होंने पात्र हितग्राहियो को विभागीय योजनाओ का लाभ उठाने के लिए श्रम विभाग, व्हीएलई या लोक सेवा केन्द्र में दस्तावेज के साथ पंजीयन कराने का आग्रह किया है।