चंडी मंदिर सलखन में चोरी करने वाले अरोपी को सूचना मिलने के दस घंटे में माल सहित हिरासत में लेने में पुलिस को मिली सफलता : चोरी का माल शत प्रतिशत बरामद, घटना में प्रयुक्त औजार लोहे का रॉड व एक लाल रंग का पल्सर मोटर सायकल सीजी 11-एजी-4057 बरामद,

Advertisements
Advertisements

सीसीटीव्ही  फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया, चोरी की घटना को एक पुरुष एवं एक महिला ने मिलकर दिया था अंजाम

आरोपी द्वारा थाना मालखरौदा, सक्ति, डभरा, अकलतरा, खरसिया क्षेत्र में मंदिर व घर में चोरी करने के मामले में उसका चालान किया जा चुका है

हिरासत में एक आरोपी शांती लाल गवेल उम्र 29 साल निवासी बोरदी थाना खरसिया जिला रायगढ

मामले की एक अन्य आरोपी जो आरोपी की पत्नी है जिसका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से इलाज हेतु अस्पताल में किया गया भर्ती

आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर की जा रही है अग्रिम कार्यवाही

चोरी का बरामद मा

(01)चांदी का छत 03 नग, मुकुट 06 नग, करधन 01 नग, छल्ला 01 नग, मांग टीका 01 नग, (02) सोने का गले का हार 01 नग, मांग टीका 01 नग, रिंग वाला नथनी 01 नग, फुली 04 नग, बिंदी 01 नग, (03) कांसा का घटी 01 नग, लोटा 01 नग, (04) नगदी 7,600/- रुपया.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

शिवरीनारायण : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28 जून 2023 को प्रार्थी श्री सुनील कुमार श्रीवास पिता जीतराम श्रीवास उम्र 52 साल निवासी ग्राम सलखन थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि चडी मंदिर का सदस्य हूँ, दिनांक 28 जून 2023 को सुबह 05:00 बजे दिलीप कश्यप फोन कर बताया कि मां चंडी मंदिर में चोरी हो गई है। तब मंदिर के सभी सदस्य मंदिर आकर देखे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखे तो मंदिर का दान पेटी टुटा हुआ था, मां चण्डी देवी की मुर्ती में पहने एवं चढ़े सोने, चांदी के जेवर, दान का रकम नहीं था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 287/2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विशेष टीम के द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया तथा सायबर सेल की मदद ली गई तथा मुखबीर सूचना के आधार पर पूर्व में मालखरौदा, सक्ति रायगढ़, अकलतरा, क्षेत्र में मंदिर व घर में हुयें चोरी के आरोपी शांती लाल गवेल होने की सूचना मिलने पर आरोपी शांति लाल गबेल निवासी बोरदी थाना खरसिया जिला रायगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना को अपने पत्नी के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी शांती लाल के निशानदेही पर उसके घर ग्राम बोरदी में मंदिर में चोरी किये गये सोना, चांदी के आभूषण एवं रकम को बरामद किया गया है।

आरोपी शांती लाल पूर्व में थाना मालखरौदा जिला सक्ति के अपराध क्रमांक 120/2022 धारा 457, 380 भादवि थाना अकलतरा का इस्तगाशा क्रमांक 07/2022 धारा 41 (1-4) जा.फ़ौ./ 379 भादवि में तथा जिला सक्ति के थाना सक्ति चौकी फगुरम जिला रायगढ़ के थाना खरसिया क्षेत्र में हुये चोरी में संलिप्त रहा है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में एसडीओपी श्री यदुमणि सिदार, निरीक्षक विवेक पाण्डेय, उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव थाना प्रभारी सारगांव, उपनिरीक्षक अवनीश श्रीवास, प्रधान आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, आरक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक रोहित कहरा, आरक्षक श्रीकांत, महिला आरक्षक ममता पटेल व सायबर टीम जांजगीर का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!