सरगुजा पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के मामलों में लगातार कार्यवाही जारी : 24 घंटे के अंदर स्कूटी चोर हुआ गिरफ्तार, आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया स्कूटी आरोपी के घर से किया गया बरामद.
June 29, 2023आरोपी पूर्व में भी चोरी लूट जैसे आपराधिक प्रकरणों में रह चुका हैं शामिल
थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 110/23 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में दुपहिया वाहन चोरी के मामलो में त्वरित कार्यवाही करने दिए गए हैं दिशा निर्देश
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा
अंबिकापुर : प्रार्थिया रेशमी चौहान पति संजय चौहान उम्र 34 वर्ष साकिन गंगापुर गांधीनगर द्वारा थाना मणीपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 28 जून 23 को 11:30 बजे प्रार्थिया अपने स्कूटी को केंद्रीय जेल के गेट के सामने खड़ी कर जेल में अपने रिश्तेदार से मुलाक़ाती के लिए गयी हुई थी। मुलाक़ात के पश्चात वापस आने पर प्रार्थिया की स्कूटी मौक़े पर नही थी, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 110/23 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में दुपहिया वाहन चोरी के मामलों में तत्काल कार्यवाही कर आरोपी का पता तलाश किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी मणीपुर उपनिरीक्षक प्रमोद पाण्डेय एवं पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
पुलिस टीम द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए घटना स्थल निरिक्षण कर प्रार्थिया एवं गवाहों का कथन लिया गया, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर संदेही पर मुखबीर तैनात किये गए थे। पुलिस टीम के सतत प्रयास से संदेही संदीप यादव आत्मज जीतू यादव उम्र 23 वर्ष साकिन बाबूपारा मणीपुर को पकड़ कर पूछताछ किया गया, संदेही द्वारा घटना दिनांक को केंद्रीय जेल के गेट के सामने से स्कूटी चोरी कर पकड़े जाने के डर से अपने घर में छिपा कर रखना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया स्कूटी पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया हैं, आरोपी द्वारा स्कूटी चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं, आरोपी पूर्व में भी चोरी एवं लूट जैसी आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुका हैं।
इस प्रकरण की संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर उपनिरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक अतुल शर्मा, नगर सैनिक दिनेश यादव सम्मिलित रहे।