स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण के लिये जशपुर जिले के अधिकारी कर रहे स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण
June 30, 2023स्वास्थ्य केन्द्रों के स्टोर रूम, वार्ड रूम सुव्यवस्थित होने की हो रही जांच
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी के दिशा-निर्देश में जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में समग्र स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने, अस्पताल के सुचारू संचालन, रखरखाव, स्टोर एवं औषधि के व्यवस्थीकरण, आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिये नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्रों का मानीटरिंग तथा भ्रमण किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर कराये जा सकने वाले लघु कार्यों को स्थानीय सरपंच, जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर कराये जाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। विगत दिवस 27 जुलाई 2023 को उप स्वास्थ्य केन्द्र बंगुरकेला का जिला स्तरीय टीम के द्वारा भ्रमण किया गया एवं अस्पताल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
उल्लेखनीय है स्वास्थ्य केन्द्रों का मानीटरिंग तथा अधिकारियों के भ्रमण से सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अब व्यवस्थाएं दुरूस्थ किया जा रहा है। वर्तमान में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के पसिर में साफ-सफाई एवं स्टोर रूम सहित अन्य वार्डो में व्यवस्थ्याएं सुव्यवस्थित हैं।