मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 49 हजार से अधिक हितग्राहियों को 151 करोड़ रुपए की राशि की जारी, जशपुर जिले के 3131 हितग्राहियों के खाते में 757.65 लाख रूपए वर्चुअल माध्यम से किया गया हस्तांतरित
June 30, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 49 हजार से अधिक हितग्राहियों को 151 करोड़ रुपए की राशि जारी की।
जशपुर जिले से भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्र हितग्राही आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टोरेट के मंत्रणा सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जशपुर विधायक विनय भगत, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित पात्र हितग्राही उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण जशपुर में जनसामान्य के लिए वरदान साबित हो रही है। विशेष तौर पर ऐसे गरीब, असहाय जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं था और निर्धनता के कारण अपना आवास बनाने में असमर्थ थे। हर एक नागरिक का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों सहित सुखदायी जीवन व्यतीत कर सके। जिलेवमे कुल 94928 स्थायी प्रतीक्षा सूची में है जिनमें 2016-2023 तक 61784 हितग्राहियों का आवास स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया है जिनमें वर्तमान में वर्षवार प्रथम किश्त 59260 द्वितीय किश्त 49074 तृतीय किश्त 46511, चतुर्थ किश्त 15507 हितग्राहियों को आबंटित किया गया है। आज दिनांक तक 44553 आवास पूर्ण हो गये हैं। शेष 17231 प्रगतिरत हैं। साथ ही मनरेगा अंतर्गत 95 दिवस की राशि का भुगतान किया जाता है।
आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रथम किश्त 1657, द्वितीय किश्त 225, तृतीय किश्त 228, चतुर्थ किश्त 1021 में कुल 3131 हितग्राही एवं 757.65 लाख कुल राशि वर्चुअल के माध्यम से चिन्हांकित पात्र हितग्राहियों को सीधे उनके बैंक खाते में राशि हस्तांतरित किया गया है।