राजनांदगांव कलेक्टर ने नगरीय निकायों के आम एवं उप निर्वाचन की तैयारी के संबंध में ली बैठक, निर्वाचन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें – कलेक्टर

November 29, 2021 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

निर्वाचन के लिए वाहन की व्यवस्था, प्रशिक्षण दल का गठन, लेखन सामग्री, मतपत्र, मतपत्र पेटी, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति, सामग्री वितरण, स्ट्रांग रूम के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज नगर पालिक निगम राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद पद के उप निर्वाचन एवं नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के सभी वार्डों में पार्षद पद के आम निर्वाचन की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई।  कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है। इसे गंभीरता से लेते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करना है। निर्वाचन में सभी पदाधिकारियों तथा विभागों के कार्य स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में उपयोग होनी वाली सामग्रियों का चेक लिस्ट तैयार किया जाए और इसके अनुरूप कार्य करें। निर्वाचन के लिए वाहन की व्यवस्था, प्रशिक्षण दल का गठन, लेखन सामग्री, मतपत्र, मतपत्र पेटी, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति, सामग्री वितरण, स्ट्रांग रूम, मानदेय प्रभारी सहित अन्य कार्यों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाए। स्टांग रूम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। मतदाता केन्द्र में पेयजल, रोशनी, बिजली, मेडिकल टीम सहित अन्य व्यवस्था की पूरी तैयारी रखें। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदाता केन्द्र में सेनेटाईजर, थर्मलस्केनर और मास्क लगाना अनिवार्य करें। दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था करें। मतदान केन्द्र में मतदान क्षेत्र का नाम, तिथि, मतदान का समय सहित अन्य आवश्यक जानकारी का लेखन जरूर करें। कलेक्टर श्री सिंहा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को जाबो कार्यक्रम के अंतर्गत जागव बोटर की शपथ दिलाई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव अरूण कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।