कलेक्टर कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न : आगामी हरेली के त्योहार से होगी प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत, कलेक्टर ने जिले में आयोजन हेतु दिए निर्देश
July 4, 2023कलेक्टर ने सब्जियों के बढ़ते दाम पर लिया संज्ञान, आमजन को निजात दिलाने सब्जी मंडी पदाधिकारियों और विक्रेताओं से की चर्चा
स्वास्थ्य सुविधाओं की निरंतर उपलब्धता हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर
कलेक्टर कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए वर्मी खाद के उठाव और विक्रय की जानकारी ली, साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम को राजनीतिक दलों की बैठक लेकर चर्चा करने और जरूरी जानकारी देने के निर्देश दिए।
आगामी हरेली के त्योहार से जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत होगी। कलेक्टर ने खेल अधिकारी से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की रूपरेखा की जानकारी ली और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार इस बार सी-मार्ट के माध्यम से सशुल्क गेड़ी का विक्रय किया जाना है।
कलेक्टर ने सब्जियों के बढ़ते दाम पर लिया संज्ञान- सब्जियों के बढ़ते दाम से आम नागरिकों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री कुन्दन ने सब्जी मंडी के पदाधिकारियों और विक्रेताओं को तलब किया। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने पदाधिकारियों और विक्रेताओं से सब्जियों के स्थानीय स्तर से आपूर्ति के बावजूद कीमतों में बढ़ोतरी पर जानकारी ली और आमजनों को इस समस्या से निजात दिलाने कारगर पहल करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप संचालक उद्यानिकी विभाग, एसडीएम एवं पुलिस विभाग अधिकारी को संयुक्त रूप से जांच के निर्देश दिए हैं जिससे वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके। इसी तरह संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने पर भी कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा कर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे जनता को किसी तरह की असुविधा ना हो।
जनदर्शन में मिले 100 आवेदन, पानी निकासी में अवरोध की ग्रामीणों ने की शिकायत, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश- साप्ताहिक समय सीमा की बैठक के बाद जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में कुल 100 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में पहुंचे ग्राम नवागढ़ के ग्रामीणों ने खेतों से पानी निकासी में अवरोध के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने ध्यान पूर्वक ग्रामीणों को सुना जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने खेतों की पानी निकासी हेतु खेत से नाली बनाकर पानी निकालते थे जिसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। कलेक्टर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एसडीएम एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ को मौका जांच करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, डीएफओ सरगुजा श्री पंकज कमल, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।