मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश शासकीय भवनों का पोताई गोबर पेंट से करवाये – कलेक्टर आकाश छिकारा

Advertisements
Advertisements

स्कूली बच्चों के परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के लिए प्रत्येक सप्ताह बच्चों का टेस्ट लें  – कलेक्टर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, गरियाबंद

कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज आयोजित समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों में प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिये। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा निकाले गये रिक्त पदों की भर्ती को पूरी पारदर्शिता के साथ नियमानुसार शीघ्र करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले के स्कूली बच्चों के बोर्ड परीक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में और अधिक बेहतर परिणाम लाने के लिए सभी स्कूलों में प्रत्येक सप्ताह बच्चों का विषयवार एवं जनरल नॉलेज की टेस्ट परीक्षा लेने के लिए कहा। उन्होंने महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न उत्पादों के गुणवत्तापूर्ण पैकेंजिंग पर विशेष ध्यान देने कहा, जिससे सी-मार्ट के माध्यम से और अच्छी बिक्री किया जा सके। उन्होंने कहा कि 17 जुलाई को हरेली तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिए सभी जनपद पंचायत के सीईओ गौठानों का चिन्हांकन कर वहां छत्तीसगढ़िया खेल-कूद का आयोजन अनिवार्य रूप से कराये। कलेक्टर ने बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए बाढ़, मौसमी बीमारियों से बचाव एवं राहत के लिए अधिकारियों को पूर्व से ही तैयारी करने एवं सजग रहने को कहा। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सभी प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा मितानिनों की दवा पेटी पर जीवनरक्षक दवाईयां उपलब्ध करवाये। कलेक्टर ने वर्तमान बारिश के मौसम में जल जनित एवं अन्य मौसमी बिमारियों के बचाव के लिए भी स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने गांवों में मलेरिया, डेंगू, डायरिया एवं दूषित पानी से होने वाले बीमारियों से बचाव के लिए पहले से ही तैयारी रखकर आवश्यक दवाईयों का छिड़काव एवं वितरण सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी करते रहने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने किसानों की सुविधा के लिए सभी समितियों में पर्याप्त खाद-बीज का  भण्डारण और वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिससे चालू खरीफ सीजन में किसानों को खेती किसानी से संबंधित आवश्यक खाद-बीज की समस्या न हो। उन्होंने छुटे हुए स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में प्रगति लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों से कहा कि स्कूल, पीडीएस भवन, आंगनबाड़ी भवन, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का पोताई गोबर पेंट से करवाये। अधिकारियों ने बताया कि जिले में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 400 लीटर गोबर पेंट का निर्माण किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि गोबर पेंट का निर्माण और अधिक करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम को प्रत्येक सप्ताह दो-दो स्कूल, आंगनबाड़ी, पीडीएस दुकान, स्वास्थ्य केन्द्रों, गौठानों सहित अन्य शासकीय कार्यो का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। समय-सीमा की समीक्षा बैठक में डीएफओ श्री मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, अनुविभागीय अधिकारीगण, जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.के. तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!