बीईओ कुनकुरी एस.आर.साव ने स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण, प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को समय पर कक्षा लगाकर अध्यापन कराने के दिये सख्त निर्देश

Advertisements
Advertisements

स्कूलों मे पंजी संधारण के दिये गये निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस.आर.साव के द्वारा संकुल केराडीह अंतर्गत प्राथमिक शाला केराडीह, प्राथमिक शाला बरटोली एवं पूर्व माध्यमिक शाला केराडीह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में नए सत्र की समय सारणी, दैनंदनी, शिक्षक डायरी, वार्षिक पाठ्यक्रम, जाति, छात्रवृति, शिक्षक पालक सम्पर्क पंजी एवं स्कूल से सम्बंधित अन्य पंजियों को देखा गया। जिन स्कूलों मे पंजी संधारण में कमी पाई गई उनके प्रधान पाठको को पंजी संधारण के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक शाला केराडीह के शिक्षक कक्षा समय पर अपनी कक्षा में नहीं थे। जिस पर अधिकारी के द्वारा नारजगी जाहिर किया गया एवं प्रधान पाठक और शिक्षक दोनों को कक्षा समय पर कक्षा में विद्यर्थियों को अध्यापन कराने के सख्त निर्देश दिये। प्राथमिक शाला के विद्यर्थियों से भाषा एवं संख्यात्मक प्रश्न पूछा गया जिसका बच्चों ने उत्तर दिया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन एवं शिक्षकों को नए सत्र में बच्चों के सीखने से सम्बंधित अध्यापन कैसे करायी जाय हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!