एकल अभियान : आचार्यों का दस दिवसीय अभ्यास वर्ग संच कुसमी, शंकरगढ़ में हुआ सम्पन्न !
July 5, 2023समिति के द्वारा आचार्य भाई बहनों को छाता, डायरी, पेन प्रदान कर किया गया सम्मानित
समदर्शी न्यूज ब्यूरो,सरगुजा
अम्बिकापुर : पाँच मुखी शिक्षा के माध्यम से ग्रामोत्थान के लिए संकल्पित एवं सक्रीय एकल अभियान संभाग छतीसगढ़ के भाग उतर छतीसगढ़, अंचल अम्बिकापुर, संच कुसमी, शंकरगढ में दिनांक 25 जून 2023 से 4 जुलाई 2023 तक आचार्यों का दस दिवसीय अभ्यास वर्ग स्थान गहिरा गुरु आश्रम समुदायिक भवन श्रीकोट में संचालित किया गया, जिसका समापन आज मंगलवार को सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर हमारे समिति पदाधिकारी श्रीमान भगवान दास बंसल संभाग आरोग्य प्रभारी श्रीमती संतोष बंसल दीदी अंचल अम्बिकापुर सेवा पात्र प्रभारी तथा कुसमी संच के एसएसपीएम संच शंकरगढ से राम लखन पैकरा जी तथा संच कुसमी से श्रीमान आनंद जयसवाल जी श्रीमान विनोद कुमार गुप्ता जी श्रीमान साहू गुरूजी आश्रम से तथा सेवाव्रती सुश्री रामशीला सिदार जी भाग आरोग्य प्रमुख श्रीमान अवधेश दास जी अंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख श्रीमान गौतम पैंकरा जी अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख श्रीमान वृजमोहन जयसवाल संच प्रमुख कुसमी, श्रीमान बालगोविंद जी संच प्रमुख शंकरगढ़ तथा आचार्य भाई बहनें उपस्थित रहे। समिति के द्वारा पंच मुखी शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया तथा ग्राम, समाज, देशहित, राष्ट्रहित के बारे में सार्थक चर्चा की गई तथा समिति के द्वारा आचार्य भाई बहनों को छाता, डायरी, पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया, कल्याण मंत्र एवं शांति पाठ के साथ समापन समारोह सम्पन्न हुआ।