वाहन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, 72 घंटे के अंदर बोलेरो चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई बोलेरो की गई बरामद,

Advertisements
Advertisements

थाना कमलेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 41/23 धारा 379, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

विशेष पुलिस टीम की सघन घेराबंदी से आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी विकास नामदेव पिता मोहित नामदेव ग्राम पोस्ट नर्मदापुर माझापारा द्वारा थाना कमलेश्वरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी अपने घर के सामने अपनी बोलेरो प्लस चारपहिया वाहन को खड़ा कर सो गए थे। जो घटना दिनांक 04 जुलाई 23 को सुबह देखा तो गाड़ी घर के पास नहीं खड़ी थी। जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कमलेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 41/23 धारण 379, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान थाना कमलेश्वरपुर एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तत्काल आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई एवं आरोपियों के आस पास ही छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई। आज दिनांक को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण चोरी हुए बोलेरो प्लस वाहन को साडबाढ़ बेरियर की ओर आ रहा हैं, तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम नागेश्वर पैंकरा आत्मज मुन्ना राम पैंकरा उम्र 25 वर्ष साकिन बन्दना सीतापुर एवं सुमित पैंकरा आत्मज मकलू पैंकरा उम्र 20 वर्ष साकिन बन्दना माझापारा थाना सीतापुर का होना बताये। आरोपियों से चोरी हुआ बोलेरो वाहन मौक़े पर ही बरामद होने पर पूछताछ किया गया, आरोपियों द्वारा चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेप्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय, थाना प्रभारी मणिपुर उपनिरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक सतेंद्र दुबे, आरक्षक संजीव चौबे, आरक्षक गणेश कदम, आरक्षक सीनू फिरदोशी, आरक्षक अतुल शर्मा सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!