कोरियर डिलीवरी ऑफिस में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सूचना मिलने के बाद 18 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Advertisements
Advertisements

आरोपी अविनाश यादव उम्र 31 साल निवासी भोजपुर चांपा के कब्जे बरामद नगदी ₹1,00,000/ एवम घटना में प्रयुक्त औजार, पेचकस, हथौड़ी, प्लास, मोबाइल जप्त, आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.07.2023 को प्रार्थी निलेश ब्रांच मैनेजर कोरियर डिलीवरी ऑफिस सिंधी कॉलोनी चांपा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05,06/07/2023 की दरमियानी रात अज्ञात चोर द्वारा कार्यालय के लाकर को उखाड़ कर चोरी कर ले जाने, लाकर में कलेक्शन राशि  1,64,480 रुपए को चोरी कर ले जाने के रिपोर्ट पर थाना चांपा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 457,380 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल माल मुलजिम पता तलाश हेतु मुखबिर लगाया गया विवेचना दौरान मुखबिर के सूचना आधार पर आरोपी अविनाश यादव उम्र 21 वर्ष भोजपुर चांपा को पूछताछ किया बताया कि अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर नकबजनी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर बटवारा में मिले 01 लाख रुपया, घटना में उपयोग किए गए औजार, मोबाइल बरामद कराया है। लाकर को चलती माल गाड़ी में फेकना तथा 64,480/ को अन्य साथी को रखना बताया गया है।

आरोपी अविनाश यादव के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद बघेल आरक्षक ईश्वरी राठौर माखन साहू गौरी शंकर राय नितिन द्विवेदी का विशेषयोगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!