आल्टो कार चोरी के प्रकरण में सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करने पर आवेदक एवं परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक सरगुजा का किया गया सम्मान, एसपी ने कहा – आपका ये सम्मान पूरे सरगुजा पुलिस की टीम के लिए है.

आल्टो कार चोरी के प्रकरण में सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करने पर आवेदक एवं परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक सरगुजा का किया गया सम्मान, एसपी ने कहा – आपका ये सम्मान पूरे सरगुजा पुलिस की टीम के लिए है.

July 10, 2023 Off By Samdarshi News

सरगुजा पुलिस द्वारा इस मामले मे 10 दिनों के भीतर आल्टो कार को बिंढमगंज उत्तरप्रदेश से किया गया था बरामद

सरगुजा पुलिस चोरी एवं अन्य संपत्ति सम्बन्धी मामलोमेरूचि लेकर मामलो का करती हैं निराकरण – पुलिस अधीक्षक

वाहन स्वामी एवं परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक सरगुजा से मुलाक़ात कर धन्यवाद ज्ञापित कर त्वरित कार्यवाही हेतु किया गया आभार प्रदर्शित

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : दस दिन पूर्व शहर के नमनाकला रिंग रोड स्थित प्रार्थी थॉमस जॉन के मकान के बाहर से प्रार्थी के आल्टो कार के चोरी होने पर प्रार्थी द्वारा थाना कोतवाली आकर मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी।  मामले में सरगुजा पुलिस की विशेष पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी के आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही कर जल्द कार बरामद कर लेने की बात बताई गई थी, परन्तु प्रार्थी को अपने आल्टो कार के मिलने की संभावनाएं कम लग रही थी।

मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर घटनास्थल एवं आस पास के सीसीटीवी फूटेज का लगातार अवलोकन किया गया। आल्टो कार को जिस रास्ते में जाना पाया गया था, उस पूरे रास्ते के सीसीटीवी फूटेज को चेक कर सरगुजा पुलिस की विशेष टीम द्वारा 10 दिनों के भीतर ही प्रार्थी की आल्टो कार को बरामद कर विधिवत कार्यवाही कर वाहन स्वामी को सुपुर्द किया गया।

सरगुजा पुलिस की इस त्वरित कार्यशैली को देखकर प्रार्थी एवं उनके परिचितों द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर आकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) से भेंट कर मामले में शीघ्र कार्यवाही करने एवं सरगुजा पुलिस की उच्च स्तरीय कार्यशैली एवं दक्षता हेतु पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया, साथ ही आल्टो कार को बिंढमगंज उत्तरप्रदेश से बरामद करने पर आभार भी प्रदर्शित किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस आम नागरिकों के सुरक्षा एवं उनके जानमाल की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध हैं, छोटे से छोटे मामलोमेभी त्वरित कार्यवाही करने के लिए हमारी पुलिस टीम आप सभी नगरवासियोके लिए सदैव तत्पर हैं। आपका ये सम्मान पूरे सरगुजा पुलिस की टीम के लिए हैं, जिन्होंने अपनी ड्यूटी सतर्कता पूर्वक कर आपकी संपत्ति आपको सुपुर्द किया हैं।