राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से जिले के युवा सामाजिक और खेल गतिविधियों में हो रहे शामिल, जिले में 347 मितान क्लबों के माध्यम से 9500 युवा सामाजिक-सांस्कृतिक विकास में बन रहे सहभागी

Advertisements
Advertisements

राज्य शासन मितान क्लबों को कर रहे प्रोत्साहित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, गरियाबंद

राज्य शासन द्वारा युवा प्रतिभाओं को संगठित कर एवं उन्हें उपयुक्त मंच प्रदान कर उनकी ऊर्जा का उपयोग सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास में करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से युवा शक्ति को संगठित कर उन्हें रचनात्मक कार्यो में जोड़ा जा रहा है। राजीव युवा मितान क्लबों में जुड़े युवाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण एवं खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याण्कारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं लोगों को इसका लाभ दिलाने विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा मितान क्लबों को प्रतिवर्ष एक लाख रूपये की राशि देने का प्रावधान किया गया है। इसके माध्यम से क्लबों द्वारा विभिन्न खेल एवं सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

प्रभारी जिला खेल अधिकारी श्री श्याम चन्द्राकर ने बताया कि गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर राजीव युवा मितान क्लबों का गठन किया गया है। प्रत्येक क्लब में 20 से 40 सदस्य संख्या निर्धारित है। उन्होंने बताया कि जिले के 336 ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में कुल 347 मितान क्लबों का गठन किया गया है। इसके अंतर्गत जिले के लभगत 9500 युवा प्रतिभाओं को सदस्य के रूप में जोड़ा गया है। जिले में गठित कुल 347 क्लबों के लिए प्रथम किश्त की राशि 25 हजार रूपये के मान से कुल 86 लाख 75 हजार रूपये प्राप्त हुआ है। साथ ही द्वितीय किश्त की राशि 315 क्लबों के लिए 78 लाख 75 हजार रूपये प्राप्त हो चुकी है। प्राप्त राशि से मितान क्लबों द्वारा रचनात्मक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक, जागरूकता अभियान में मितान क्लबों की महती भूमिका – राजीव युवा मितान क्लबों द्वारा सामाजिक जागरूकता एवं खेल गतिविधियों अंतर्गत विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल फुगड़ी, भौरा, बाटी, पिठुल जैसे मनोरंजनात्मक प्रतिस्पार्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही वृक्षा रोपण, रक्तदान अभियान, सफाई अभियान, मलेरिया उन्मूलन, स्वच्छता अभियान एवं शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। राजीव युवा मितान क्लबों के सदस्यों द्वारा पिछले वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके फलस्वरूप संभाग स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले जिले के 52 प्रतिभागी प्रथम, 87 प्रतिभागी द्वितीय एवं 5 प्रतिभागियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही राज्य स्तर पर 10 प्रतिभागियों ने प्रथम, 8 ने द्वितीय एवं 4 प्रतिभागियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विजेताओं को नगद पुरस्कार की राशि प्रदान किया गया। युवा मितान क्लब जिले के युवा पीढ़ी को नया अवसर एवं नय मंच प्रदान कर रहा है। जिसके कारण युवा प्रतिभा जिले की प्रगति में अपना योगदान दे रहे हैं। साथ ही जिले के युवा सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं शासन के अन्य महत्वपूर्ण कार्यो में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!