जशपुर जिले में निर्वाचन के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

जशपुर जिले में निर्वाचन के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

July 13, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने निर्वाचन के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिए विभिन्न अधिकारियों को नोडल नियुक्त किया है। जिसके अंतर्गत मैनपॉवर प्रबंधन के लिए अपर कलेक्टर एवं कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रा.स.योजना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार प्रशिक्षण सामग्री प्रबंधन के लिए सहायक संचालक कौशल विकास एवं श्रमपदाधिकारी, ट्रांसपोर्ट प्रबंधन के लिए जिला परिवहन अधिकारी, कम्प्यूटरीकरण साइबर सुरक्षा और आई.टी के लिए डीआईओ एनआईसी, लॉ एण्ड आर्डर व्हीआईएम, सुरक्षा व्यवस्था एवं एमसीसी के लिए अपर कलेक्टर, ई.व्ही.एम. प्रबंधन के लिए जिला रोजगार अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता मुख्यमंत्री ग्रा.स.योजना, व्यय निगरानी एवं मतपत्र, डाक मतपत्र और ईटीबीपीएस के लिए जिला कोषालय अधिकारी, मीडिया के लिए सहा.संचालक जनसंपर्क, संचार योजना के लिए ई-जिला प्रबंधक, मतदाता सूची के लिए एसडीएम जशपुर, एसडीएम कुनकुरी, एसडीएम पत्थलगांव, शिकायत निवारण और मतदाता हेल्पलाईन के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी तथा ऑर्ब्जवर के लिए जिला खाद्य अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।