जशपुर जिले में सर्पदंश एवं महामारी के उपचार एवं नियंत्रण हेतु कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश
July 13, 2023एन्टी स्नेक वेनम तथा सभी प्रकार की आवश्यक औषधियों का भण्डारण पर्याप्त मात्रा हो- संभागीय संयुक्त संचालक अंबिकापुर
पहुंचविहिन क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से लोगों का जांच एवं उपचार करने के निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
सरगुजा संभाग अन्तर्गत वर्षा ऋतु में अधिकतर सर्पदंश के प्रकरण देखने को मिलते हैं तथा महामारी की भी संभावनायें अधिक हो जाती हैं जिसके सही उपचार एवं नियंत्रण हेतु जिले में सर्पदंश एवं महामारी के उपचार एवं नियंत्रण हेतु कार्यशाला का आयोजन एवं चिकित्सकों एवं चिकित्सकीय स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवायें सरगुजा संभाग अम्बिकापुर द्वारा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
संभागीय संयुक्त संचालक ने चिकित्सकीय संस्था में एन्टी स्नेक वेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने तथा सभी प्रकार की आवश्यक औषधियों का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में हो इसका विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। उन्होंने सर्पदंश के प्रकरणों में कमी आ सके तथा समय पर सही उपचार हो सके इस हेतु हर क्षेत्र में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में इससे बचने एवं इसके सही उपचार की जानकारी जन-जन तक जागरूकता अभियान चलाकर पहुंचाने की बात कही है। साथ ही पहुंचविहिन क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से लोगों का जांच एवं उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं।