चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी : एंगल चोरी के मामले में थाना कमलेश्वरपुर को मिली सफलता, चंद घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी : एंगल चोरी के मामले में थाना कमलेश्वरपुर को मिली सफलता, चंद घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

July 14, 2023 Off By Samdarshi News

थाना कमलेश्वरपुर मेअपराध क्रमांक 42/23 धारा 379 भा.द.वि. किया गया पंजीबद्ध

आरोपी के कब्जे से 91 नग लोहे का एंगल कीमत लगभग 40,000/- रूपये किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर/ कमलेश्वरपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी राजु कुमार खलखो आत्मज शिवमंगल खलखो उम्र 32 वर्ष साकिन पोड़ी खुर्द थाना दरिमा हालमुकाम वन परिक्षेत्र कॉलोनी कमलेश्वरपुर द्वारा दिनांक 13 जुलाई 23 को थाना कमलेश्वरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम ललैया में स्थित राजस्व भूमि में पौधा रोपण सुरक्षा हेतु लगाए गए 91 नग लोहे का चैनलिंग पोल को दिनांक 8 जुलाई 23 से दिनांक 11 जुलाई 23 के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया हैं। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कमलेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 42 /23 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर संदेही जगदीश यादव आत्मज रामेश्वर यादव उम्र 35 वर्ष साकिन डाडकेसरा कमलेश्वरपुर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा राजस्व भूमि से 91 नग लोहे का चैनलिंग पोल की चोरी कर अपने घर में रखना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर 91 नग लोहे का चैनलिंग पोल कीमत लगभग 40,000/- बरामद किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उपनिरीक्षक रामनरेश गुप्ता, उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय, आरक्षक विजय प्रताप, आरक्षक देवदत्त सम्मिलित रहे।

Advertisements