ग्राम अमरताल गेटपारा नेशनल हाई-वे पुल के पास चक्का-जाम करने वाले आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों द्वारा राहगीरों का आवागमन अवरुद्ध करने के आरोप के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
July 19, 2023आरोपियों के द्वारा एक राय होकर किया गया था चक्का जाम
आरोपियों के विरुद्ध थाना अकलतरा में धारा 294, 341, 147, भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध
आरोपीगण – (01) अहिल डहरिया उम्र 43 साल, (02) राहुल सोनवानी उम्र 43 साल, (03) ज्ञान दास सूर्यवंशी उम्र 55 साल, (04) कमलकांत डहरिया उम्र 45 साल, (05) छोटे लाल यादव उम्र 23 साल, (06) चुड्डी यादव उम्र 19 साल, (07) पुरन चंद लहरे सभी निवासी ग्राम अमरताल थाना अकलतरा.
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
अकलतरा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बलवान बंजारा उम्र 37 साल निवासी ग्राम बिजाताना चौरई छिंदवाडा मध्य प्रदेश दिनाक 01 जुलाई 2023 को नागपुर (महाराष्ट्र) से धनबाद (झारखण्ड) अपने माल वाहक वाहन से सामान डिलीवरी करने निकला था, की अकलतरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 में आरोपीगण अहिल डहरिया, राहुल सोनवानी, ज्ञान दास सूर्यवंशी, कमलकांत डहरिया, छोटे यादव, चुट्टी यादव, पुरन चंद लहरे एवं अन्य आदि लोग निवासीगण ग्राम अमरताल द्वारा एक राय होकर प्रार्थी को माँ-बहन की अश्लील गाली-गलौज करते हुए ज्यादा होशियार बनता है। हमारे गांव के राजकुमार यादव का रोड में एक्सीडेंट हुआ है, तुम्हारे जैसे लापरवाह ड्राईवर के कारण उसकी जान चली गयी है, कहते हुए रास्ता रोक लिए एवं गाड़ी के पीछे गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद वे लोग नहीं माने एवं करीबन एक से डेढ़ घण्टे तक गाड़ियों को राष्ट्रीय राजमार्ग में रोक कर आवागमन को बाधित किये है। जिससे प्रार्थी एवं अन्य राहगिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन उपरांत आरोपीगण का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर जुर्म जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया, तथा घटना में शामिल अन्य आरोपीगणों का पता तलाश जारी है। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अकलतरा निरीक्षक श्रीमती सत्यकला रामटेके, सहायक उपनिरीक्षक बी.पी. खाण्डेकर, आरक्षक वीरेश सिंह, आरक्षक विवेक ठाकुर का योगदान रहा।