जशपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक 20 जुलाई को होगी : नियमित टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा
July 19, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की अध्यक्षता में 20 जुलाई 2023 को कलेक्टर सभाकक्ष में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित होगी। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर प्रभारी स्वास्थ्य विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, जिला आर.एम.उन.सी.एच.ए. कप्सलटेन्ट, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला कोल्ड चेन मैनेजर, जिला समन्वयक मितानीन कार्यक्रम एवं यूनिसेफ सदस्य श्री अनिल बघेल सदस्य के रूप में शामिल होगें। बैठक में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के सफल क्रियान्वय एवं सुपरविजन, मानिटरिंग पर विशेष रूप से चर्चा एवं कार्यक्रम की गुणववता को बढ़ाना दिया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में नियमित टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने 5 वर्ष तक के समस्त ड्राप आउट एवं लेफ्ट आउट बच्चों को टीकाकृत किये जाने हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर एवं तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 में लाभान्वित किए जाने वाले बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को यू-डब्ल्यूआईएन के माध्यम से रजिस्टर तथा टीकाकृत किया जाएगा।