जशपुर कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यों का किया गहन समीक्षा

जशपुर कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यों का किया गहन समीक्षा

July 20, 2023 Off By Samdarshi News

सर्पदंश पीड़ितों को बैगा गुनिया के पास न जाकर समय में अस्पताल पहुंचकर उपचारित करने जागरूकता अभियान चलाने निर्देशित किया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यों की गहन  समीक्षा बैठक की। उन्होंने बरसात के मौसम में सर्पदंश की संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली एवं दवाई की उपलब्धता शत प्रतिशत रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य अमला को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जागरूकता फैलाने प्रचार प्रसार का निर्देशित किया गया जिससे  लोग सर्पदंश की स्थिति में बैगा गुनिया के पास ना जाकर समय में अस्पताल पहुंचकर उपचारित करें। उन्होंने स्नेक प्रभावित क्षेत्र में जाकर शिविर लगाने निर्देशित किया। उन्होंने सिकलसेल मरीजों की जानकारी ली। सिकल सेल उचित जांच के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर पंचायत वार जागरूकता अभियान प्रारंभ करने निर्देशित किया। सिकलसेल जांच कीट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहे चिकित्सा सुविधा एवं व्यवस्थाओं सहित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को प्राथमिकता से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने श्रम विभाग द्वारा संचालित भगिनी प्रसूति योजना का लाभ दिलाने गर्भवती महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ दिलाने निर्देशित किया। सभी पीएचसी में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने एवं शत प्रतिशत प्रसव केंद्रों में कराने के निर्देश दिए। इस हेतु आंगनबाड़ी सहायिका मितानिनों की मदद से एनिमिक एवं हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हाकन कर, उनसे संपर्क बनाए रखने एवं उन्हें पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही एवं गर्भवती महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने , संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित कर आत्मविश्वास जागृत करने कहां। उन सभी केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मचारी नियमित समय पर उपस्थित होकर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने कहा। उन्होंने पीएचसी के औषधि  भंडारण  स्थिति की जानकारी ली तथा औषधि भंडारण व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी में आने वाले मरीजों को आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने अधिकारियों को निर्देश दिए। कांसाबेल, टपकारा, फरसाबहार, मनोरा, सहित अन्य डॉक्टरों के ओपीडी कार्य की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रंजीत टोप्पो, यूनिसेफ के डॉक्टर गजेंद्र, एवं विभाग के अन्य अधिकारी सहित सभी पीएचसी के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत ओ.पी.डी  में शत प्रतिशत क्लेम पूर्ण कराने के लिए कहा। साथ ही ऑनलाइन एंट्री कार्य भी पूर्ण कराने की बात कही।  उन्होंने गांव में जाकर गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर वजन, हिमोग्लोबिन जांच एवं टीकाकरण के संबंध में जागरूक करने निर्देशित किया।