फर्जी सर्टिफिकेट एवं दस्तावेजों के माध्यम से निजी अस्पताल में डॉक्टर बन कर प्रैक्टिस कर रही युवती को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,

मामले मेप्रमाण-पत्रों एवं शैक्षणिक दस्तावेजोमे कूटरचना करने मे सहयोगी एक अन्य आरोपी को भी किया गया गिरफ्तार

थाना अम्बिकापुर मे अपराध क्रमांक 459/23 धारा 419, 420,467, 468, 471, 120 (बी) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले की अग्रिम जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा निजी हॉस्पिटल में डॉ. खुशबु साहू के नाम से कार्यरत महिला को पकड़कर पूछताछ की गई। युवती द्वारा अपना नाम वर्षा वानखेड़े पति रवि बोकड़े उम्र 27 वर्ष साकिन तिलथा मोरेंगा थाना खरोरा रायपुर हाल मुकाम गांधीनगर अम्बिकापुर का होना बताया गया। आरोपिया वर्ष 2021 में एमएमआई हॉस्पिटल से प्रार्थिया का एमबीबीएस सर्टिफिकेट सहित सम्पूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज चोरी कर अम्बिकापुर आ गई। उसके उपरांत एक अन्य आरोपी अंबिकानाथ सूर्यवंशी आत्मज श्याम बदन उम्र 46 वर्ष साकिन जगतपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर हाल मुकाम गांधीनगर अम्बिकापुर द्वारा प्रार्थिया डॉ. खुशबु साहू के नाम के एमबीबीएस सर्टिफिकेट सहित सम्पूर्ण शैक्षणिक दस्तावेजों में कूटरचना कर वर्षा वानखेड़े को प्रदान कर दिया गया। जिसमें सम्पूर्ण दस्तावेज एवं सर्टिफिकेट में डॉ. खुशबु साहू का नाम और वर्षा वानखेड़े का फोटो लगाया गया था। इस प्रकार से दस्तावेजो में हेरफर कर वर्षा वानखेड़े निजी हॉस्पिटल में चिकित्सक के रूप में कार्यरत हो गयी।

इसी बीच में हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा दस्तावेजों में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की गई। जो अन्य आरोपी अंबिकानाथ सूर्यवंशी द्वारा वर्षा वानखेड़े को डॉ. खुशबु साहू के रूप में बताकर अनुबंध-पत्र में पहचानकर्ता के रूप में भी सम्मिलित होकर घटना कारित करने में शामिल हुआ हैं, आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर थाना अम्बिकापुर में अपराध क्रमांक 459/23 धारा 419, 420,467, 468, 471, 120 (बी) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण मामले की कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक मनोज सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, महिला प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की, आरक्षक चंचलेश सोनवानी एवं पुलिस स्टॉफ सम्मिलित रहे।

Advertisements
error: Content is protected !!