उधार का पैसा मांगने पर तीर से किया दो बार हमला, एक तीर जा लगा जांघ पर, हत्या के प्रयास के मामले में कुनकुरी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

कुनकुरी: गिरवी रखे मोबाईल को छुड़वाने 2500/- रूपये दिये उधार का पैसा वापस मांगने पर विवाद इतना बढ़ गया की युवक ने दुसरे युवक पर तीर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीर के हमले में एक तीर युवक की जांघ में जा लगा जिसके बाद उसे उपचार के लिये कुनकुरी चिकित्सालय लाया गया। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजारा का है। कुनकुरी पुलिस ने आरोपी अनुज चौहान पिता स्व. गणेश चौहान निवासी ग्राम कुंजारा को भादवि की धारा 307 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाही कर रही है। घटना दिनांक 06.06.2023 के रात्रि करीबन 09.00 बजे की है।

थाना प्रभारी एल आर चौहान ने प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी गोपनाथ साय पिता स्व. दयाल साय उम्र 60 वर्ष साकिन कुंजारा थाना कुनकुरी जिला जशपुर (छ.ग.) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते दिनांक 06.06.2023 की रात्रि करीबन 9.00 बजे खाना खाकर टी.व्ही. देख रहा था उसी समय उसका लड़का अमन साय फोन करके बताया कि सुखराम चौहान के घर के पास धर्मेन्द्र साय को अनुज चौहान तीर से मार कर घायल कर दिया है तब वह जाकर देखा तो उसका भतीजा धर्मेन्द्र साय के बांया जांध में तीर लगा था और खून निकल रहा था बांये जांघ में तीर घुस गया था जिसे मैं तीर को खींच कर निकाला। भतीजा को पूछा तो वह बताया कि अनुज चौहान गांव में किसी व्यक्ति के पास अपने मोबाईल को दो तीन माह पहले 2500 रुपये में बंधा किया था उस मोबाईल को छुड़ाने के लिए अनुज चौहान से पास पैसा नहीं होने से वह उसको 2500 रु. दिया था। दिनांक 06.06.2023 के रात्रि करीब 8.00 बजे सुखराम चौहान के घर पास में अनुज चौहान को मोबाईल छुडाने के लिए दिया हुआ पैसा का मांगा तो अनुज चौहान ने मुझे पैसा देने से इंकार किया। तब हम दोनों के बीच वाद-विवाद, धक्क हाथपाई हुआ उसके बाद वहां से अनुज चौहान अपने घर चला गया और मैं वहीं पर सुखराम के घर के बरामदा में बैठा था और सुखराम चौहान घर अंदर सब्जी बना रहा था। कुछ देर बाद अनुज चौहान तीर धनुष लेकर वहां आया और मुझे जान से मार दूंगा की धमकी देते हुए मेरे ऊपर तीर चलाया। एक तीर मेरे बांये कान के पास से निकल गया दुबारा तीर चलाया तो मेरे बांये पैर के जांघ में लग गया। यदि मैं अपने आपको नहीं बचा पाता तो मेरा चेहरा या सीना में तीर लगता तो मेरा मृत्यु होना निश्चित था। अनुज चौहान के द्वारा तीर चलाये जाने से बांयां जांघ जख्मी हो गया है बताया तब प्रार्थीं सुखराम चौहान के साथ अपने भतीजा को ईलाज के लिए गाड़ी व्यवस्था कर अस्पताल में लाकर भर्ती किया।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!