डकैती प्रकरण में पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तीन मोटर सायकल सहित एक बोलेरो वाहन किया गया जप्त !

डकैती प्रकरण में पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तीन मोटर सायकल सहित एक बोलेरो वाहन किया गया जप्त !

July 22, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरूद्ध थाना रमकोला में अपराध क्रमाक 19/23 धारा 395 ,506, 323, 364(क) भादवि के अंतर्गत मामला किया गया पंजीबद्ध.

हनुमान छाप सिक्का की तलाश में दिया वारदात को अंजाम  

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : ग्राम बड़वार, थाना रमकोला निवासी प्रार्थी चरकू चेरवा थाना रमकोला में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 16 जुलाई 23 को रात 11:00 बजे घर में सो रहा था, रात्रि करीब 12:30 बजे अज्ञात व्यक्ति आम पेड़ के सहारे छप्पर में चढ़कर घर के आंगन में कूदकर दरवाजा खोल कर कुल 7 आदमी घर के अंदर प्रवेश किए। 4 आदमी घर के बाहर पहरा कर रहे थे, प्रार्थी तथा उसके तीनों बच्चों को आंगन में लाकर मारपीट करते हुए मोबाईल छिन कर जान से मारने की धमकी देते हुए हनुमान छाप सिक्का देने के लिए बाध्य करने लगे। हनुमान छाप सिक्का नहीं देने पर घर का तलाशी लिए एवं चाकू सब्बल से दीवाल में कई स्थानों पर खोदकर हनुमान छाप सिक्का का तलाश किए, नहीं मिलने पर प्रार्थी के तीनों लड़का-लड़की को अपहरण कर जंगल में ले गए, हनुमान छाप सिक्का का मांग किए, नहीं देने पर प्रार्थी की लड़की को लेकर फिर घर पर आए और घर का फिर तलाशी लिए, इसी बीच लड़की मौका पाकर गांव में भाग कर गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 19/23 धारा 395 ,506, 323, 364(क) भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना रमकोला पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना और नई तकनीक की मदद से 11 आरोपियों को दबिश देकर पकड़ा गया है। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है, जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 3 मोटर सायकल व 1 बोलेरो वाहन जप्त कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के नेतृत्व में हुई, जिसमें थाना प्रभारी रमकोला ए.आर.मानिकपुरी, एएसआई नंदलाल सिंह, एएसआई इन्द्रदेव भगत, एएसआई कुन्दन राम मिंज, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, प्रधान आरक्षक अजीत प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक रविशंकर चौबे, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक रोबर्ट तिग्गा, प्रधान आरक्षक ज्योतिष पटेल, प्रधान आरक्षक नंदकिशोर राजवाड़़े, प्रधान आरक्षक तीरथ राजवाड़े, प्रधान आरक्षक विजय राजवाड़े, प्रधान आरक्षक हितेश्वर सारथी, प्रधान आरक्षक युवराज यादव, महिला आरक्षक शर्मिला सिंह व महिला आरक्षक सुमित्रा सक्रिय रहे।