
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु दावा आपत्ति 31 जुलाई तक
July 25, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व जिला स्वास्थ्य समिति जशपुर के अन्तर्गत रिक्त संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु 25 जून 2023 तक ऑनलाईन के माध्यम से जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in में आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें जिन अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन करते समय त्रुटिपूर्ण, आवेदन अपूर्ण अथवा दस्तावेज अपलोड़ नहीं किया गया है वे 24 से 31 जुलाई 2023 सायं 05 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जशपुर के आवक शाखा में स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति, त्रुटि सुधार दस्तावेज संलग्न करने हेतु आवश्यक दस्तावेज की स्वयं सत्यापित प्रति के साथ त्रुटि सुधार आवेदन जमा कर सकते है। इसके उपरांत किसी भी प्रकार का अभ्यावेदन स्वीकार्य नहीं होगा।