जशपुर जिला अंतर्गत ग्राम मनोरा के तालासिली में बांस शिल्प प्रशिक्षण प्रारंभ, शिल्पियों को अच्छा रोजगार से जोड़ने दिया जा रहा है प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड (ग्रामोद्योग विभाग छ.ग. शासन) के वित्तीय सहयोग से विकास खण्ड मनोरा के ग्राम तालासिली में आज 20 महिला एवं पुरूषों का बांस शिल्प में प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। जिसमें सिद्धस्त शिल्पकार श्री आजाद भगत के द्वारा तीन महिने तक बांस शिल्प का प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह 1500 रुपए मजदूरी क्षतिपूर्ति भत्ता का भुगतान किया जाएगा तथा प्रशिक्षण में उपयोग होने वाले कच्चामाल एवं अन्य सामग्री बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराया जावेगा। प्रशिक्षण समापन पश्चात प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन किया जावेगा। तथा देश के विभिन्न प्रदेशों में आयोजित होने वाले प्रदर्शनी में प्रशिक्षित शिल्पकारों को भेजा जाएगा। जिसमें आने-जाने का किराया एवं रहने खाने की व्यवस्था विभाग द्वारा किया जावेगा शिल्पियों द्वारा विक्रय किये गये सामग्री का प्राप्त राशि पूर्ण रूप से उनकी कमाई होगी तथा शिल्पियों को एक अच्छा रोजगार से जोड़ा जाएगा जिससे उनके आय में वृद्धि होगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!