कापू पुलिस ने पशु क्रूरता प्रकरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर…..आरोपी भेजा गया जेल….!

Advertisements
Advertisements

कापू पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ कृषि पशु परीरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 एवं 11 के अंतर्गत की गई थी कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कापू पुलिस द्वारा कल मवेशियों की तस्करी करने वाले आरोपी जावेद अली निवासी रांची झारखंड को गिरफ्तार किया गया है। करीब डेढ़ साल से कापू पुलिस को आरोपी की तलाश थी, आरोपी जावेद पिक-अप वाहन से मवेशियों की तस्करी करता था। कापू पुलिस द्वारा दिनांक 24 सितंबर 2021 की रात्रि मवेशी तस्करी की मुखबिर सूचना पर पखनाकोट तिराहा पर संदिग्ध पिक-अप वाहन जेएच 01 डीएक्स 5532 को पकड़ा गया था, जिसका ड्रायवर वाहन छोड़कर फरार था। कापू पुलिस ने वाहन में रखे 11 नग मवेशियों को मुक्त कराकर वाहन चालक पर छत्तीसगढ़ कृषि पशु परीरक्षण  अधिनियम की धारा 4,6,10 एवं 11 के अंतर्गत कार्यवाही की गई थी।

मामले की विवेचना के दरमियान जप्त झारखंड पासिंग पिक-अप वाहन के वाहन स्वामी की जानकारी के लिए कापू पुलिस ने जिला परिवहन अधिकारी रांची, झारखंड को पत्राचार कर वाहन स्वामी का पता लगाया गया। वाहन स्वामी से पूछताछ करने पर वाहन के ड्राइवर जावेद अली पिता करामत अली उम्र 53 साल निवासी ठाकुरगांव थाना इटकी जिला रांची झारखंड द्वारा वाहन में मवेशियों की तस्करी करना बताया, लगातार कापू पुलिस द्वारा आरोपी पर गिरफ्तारी के लिये दबाव बनाया जा रहा था, जिसमें कल कापू पुलिस को सफलता मिली। घटना दिनांक को ड्राइवर जावेद अली ने वाहन चलाना बताते हुये पिक-अप वाहन में 11 रास मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जाना स्वीकार किया। आरोपी से वाहन के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस की जब्ती कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!