आगामी चुनाव ब्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये निगरानी बदमाश के विरूद्ध भेजा गया जिला बदर करने की कार्यवाही हेतु विस्तृत प्रतिवेदन, माननीय जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा द्वारा की जावेगी सुनवाई.

July 27, 2023 Off By Samdarshi News

निगरानी बदमाश प्रकाश टण्डन उम्र 40 साल साकिन बोरसी थाना पामगढ़ के विरूद्ध अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत कुल 11 अपराधिक प्रकरण एवं 08 प्रकरणों की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही दर्ज है

निगरानी बदमाश प्रकाश टंडन के विरूद्ध गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी, छेड़छाड, नकबजनी चोरी करना संबंधी अपराध है पंजीबद्ध

निगरानी बदमाश प्रकाश टण्डन उम्र 40 साल साकिन बोरसी थाना पामगढ़के विरुद्ध थाना पामगढ़ के अलावा थाना शिवरीनारायण, मुलमुला में भी नकबजनी का अपराधिक प्रकरण है दर्ज

निगरानी बदमाश का गुण्डागर्दी, मारपीट करने के प्रवृत्ति में कोई सुधार नही होने के कारण आम जनता में इसके प्रति भय एवं आक्रोश का वातावरण बना हुआ है, जिसे ध्यान में रखते हुए जिला बदर की कार्यवाही हेतु भेजा गया प्रतिवेदन

निगरानी बदमाश का जिला जांजगीर व सरहदी जिला सक्ती, रायगढ, बिलासपुर, कोरबा, बलौदाबजार जिलों से जिला बदर की कार्यवाही करने हेतु छ०ग० राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 के अंतर्गत भेजा गया प्रतिवेदन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : निगरानी बदमाश प्रकाश टण्डन पिता गुनाराम टण्डन उम्र 40 साल साकिन बोरसी थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा छ.ग. का निवासी है, जो थाना पामगढ़ का हिस्ट्रीशीटर (निगरानी बदमाश) है। जो वर्ष 2006 से लगातार आपराधिक प्रकरण मारपीट, लड़ाई झगड़े एवं चोरी/नकबजनी, छेड़छाड़ के आपराधिक गतिविधि में लिप्त है, जिसके विरुद्ध थाना पामगढ़ में 09 अपराधिक प्रकरण तथा 08 प्रतिबंधक कार्यवाही के मामले दर्ज है एवं थाना शिवरीनारायण एवं मुलमुला में नकबजनी के 01-01 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। इस बदमाश के विरूद्ध थाना पामगढ़ में (01) अप. क्रमांक 175/2012 धारा 452, 294, 506, 323 भा.द.वि., (02) अप. क्रमांक 210/15 धारा 354, 294, 323 भा.द.वि., (03) अप. क्रमांक 08/2016 धारा 306 भा.द.वि., (04) अप. क्रमांक 92/2017 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि., (05) अप. क्रमांक 434/2019 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि., (06) अप. क्रमांक 485/2019 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि., (07) अप. क्रमांक 46/2020 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि., (08) अप. क्रमांक 324/2021 धारा 457, 380, 34 भा.द.बि., (09) अप. क्रमांक 27/2023 धारा 294, 506 भा.द.वि., (10) थाना मुलमुला को अप. क्रमांक 49/20 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि., (11) थाना शिवरीनारायण का अप. क्रमांक 82/2020 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. का आपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिस पर विवचेना उपरांत चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, साथ ही 01. इस्त० क्रमांक 303/2006 धारा 107, 116 (3) जा.फौ., 02. इस्त० क्रमांक 28/2013  धारा 107,116 (3) जा.फौ., 03. इस्त० क्रमांक 256/13 धारा 107, 116 (3) जा.फौ., 04. इस्त. क्रमांक 524/2014 धारा 107,116 (3) जा.फौ., 05. इस्त० क्रमांक 164/2015 धारा 107, 116 (3) जा.फौ., 06. इस्त० क्रमांक 06/2013 धारा 110 जा.फौ., 07. इस्त० क्रमांक 02/2013 धारा 110 जा.फौ., 08. इस्त० क्रमांक 03/2023 धारा 110 जा.फौ., का कार्यवाही किया जा चुका है।

निगरानी बदमाश के विरूद्ध लगातार कार्यवाही के बावजूद भी उसके आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आयी है एवं लगातार उक्त कृत्य किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल एवं लोगों में भय व्याप्त है। जिसका जिला बदर का कार्यवाही हेतु विस्तृत प्रतिवेदन माननीय जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा को भेजा गया।

Advertisements