जशपुर जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड लाईन के संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर बच्चे को बाल कल्याण समिति में किया प्रस्तुत

Advertisements
Advertisements

आदेशानुसार बालिका को सकुशल संस्था विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण में किया गया है संरक्षित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

2 माह के बच्चे को सुलाकर 35 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी के मामले में गांव वालों ने आपस में ही मिलकर गांव के ही एक महिला को अवैधानिक रूप से गोद दिया गया था मामले की जानकारी समाचार पत्र के माध्यम से मिलते ही जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने संज्ञान में लिया और जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड लाईन जशपुर के संयुक्त टीम ने तपकरा के खड़िया टोली से बच्चे का रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालिका को सकुशल संस्था विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण में संरक्षित किया गया है।

विदित हो की बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के गाईडलाईन अनुसार किया जाता है। स्वयं से बच्चा लेना-देना गैर कानूनी है। जिसमें दो वर्ष तक करावास की सजा का प्रावधान है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!