मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नोडल प्राध्यापक एवं कैम्पस एम्बेसडर की बैठक संपन्न

July 28, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर के निर्देशानुसार स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान  के तहत् जिला पंचायत सभाकक्ष में समस्त महाविद्यालयों के नोडल प्राध्यापक एवं कैम्पस  एम्बेसडरों की बैठक आयोजित की गई।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टेकचंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 02 अगस्त 2023 से प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें महाविद्यालय के ऐसे नवीन छात्र-छात्रायें जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर चूके हैं, उनका नाम मतदाता सूची में 31 अगस्त 2023 तक जुड़वाया जाये ताकि वो आगामी विधानसभा में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि ईडीसी व एमडीवी के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं, जिसमें मोबाईल वैन के माध्यम से ईवीएम प्रदर्शन समस्त मतदान केन्द्रों, हाट बाजारों में संचालित किया जा रहा है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है, इन प्रदर्शन केन्द्रों में बड़ी संख्या में लोग ईवीएम व वीवीपैट मशीन के कार्यपद्धति के अवलोकन हेतु पहुंच रहे हैं। उन्होंने सभी नोडल प्राध्यापक से कहा कि सभी महाविद्यालयों में निर्धारित तिथि में ईवीएम व वीपीपैट का प्रदर्शन कर नवीन छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जावे। उन्होंने समस्त नोडल प्राध्यापकों को निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता से संबंधित अच्छी टैगलाईन बनायें, जिससे आगामी निर्वाचन में समस्त लैटर पैड व बैनर पर दर्शाया जा सके, जिससे मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार हो ।

इस दौरान आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं के माध्यम से गतिविधियां आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में चर्चा की गई। इस मौके पर नोडल प्राध्यापकों कैम्पस ,अम्बेस्डरों से शत् प्रतिशत मतदान कराने हेतु सुझाव मांगे गये। उन्होंने बताया कि 02 अगस्त 2023 को नई मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर 2023 की तिथि में 18 प्लस युवाओं का नाम साथ ही 02 से 31 अगस्त तक प्रत्येक मतदान केन्द्र में बीएलओ व अभिहित अधिकारी मतदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिए बैठेंगे, साथ ही 12, 13, 19 व 20 अगस्त को विशेष शिविर प्रत्येक वार्ड व मतदान केन्द्र में आयोजित होगा, जिसमें युवा व अन्य मतदाता अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में 02 अगस्त 2023 को भव्य साईकिल रैली का आयोजन किया जाना है, जिसमें आपके महाविद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को सम्मिलित करावें। इसके पश्चात् जिला स्तरीय कार्यक्रम पी.जी. कॉलेज अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी महाविद्यालय से छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।

नोडल प्राध्यापक पी.जी. कॉलेज श्री संजीव लकड़ा ने कहा कि मतदान राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है, हम सबको इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है। बुथ वाईज सहभागिता बढ़ाने हेतु कार्ययोजना बनाकर गतिविधियां आयोजित की जायें, जिससे सबमें मतदान के प्रति रूचि बढ़े। इस मौके पर जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक श्री एम. सिद्धिकी, बीपीओ श्री अशोक कुमार सिंह, श्री कमलेश वर्मा, श्री अरविन्द गुप्ता, अभिलाष खरे, रजनीश मिश्रा, प्रीति तिवारी, महिमा तिर्की, रमेश कुमार के साथ-साथ समस्त महाविद्यालयों के नोडल प्राध्यापक एवं कैम्पस एम्बेसडर उपस्थित रहे। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु सभी ने शपथ ली।