निजात अभियान : भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब जप्त, 915 लीटर महुआ शराब तथा निर्माण करने वाले यंत्र एवं बर्तन छोड़ आरोपीगण जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार, पता तलाश जारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है। निजात अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना कोटा में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 15.11.2023 को दोपहर थाना प्रभारी कोटा टी. एस.नवरंग को सूचना मिला की ग्राम धनुहारपारा बिल्लीबंद जंगल में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा है। सूचना पर कोटा थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम के साथ ग्राम धनुहारपारा बिल्लीबंद जंगल  में रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपीगण जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। जंगल में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब मिलने पर गवाहों के समक्ष कुल 915 लीटर महुआ शराब कीमती करीबन 91500 ₹ को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा इसके साथ ही साथ 08 नग शराब बनाने वाले यंत्र एवं बर्तन मिले जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। मामले में फरार आरोपीगणों का पता तलाश विवेचना जारी है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग,स.उ.नि. ओमकार बंजारे, आरक्षक भोप साहू, संजय श्याम, खेंमंत पाल, चंदन मानिकपुरी, रवि श्रीवास म.आर. योगिता का सराहनीय योगदान है।

Advertisements
error: Content is protected !!