नेशनल लोक अदालत 16 दिसंबर को, सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित

समदर्शी न्यूज़ – मुंगेली

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में इस वर्ष का अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 16 दिसम्बर को किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आज जिला न्यायालय में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चन्द्रकुमार अजगल्ले ने पिछले लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों से और अधिक प्रकरण निराकृत किये जाने हेतु पक्षकारों के साथ प्री-सिटिंग करने, आपराधिक, सिविल संबंधी प्रकरण को आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत किये जाने और लोक अदालत का लाभ लोगों तक पहुचाये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को ऐसे आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरण को जिसमें राजीनामा संभव हो, उसमें अन्वेषण की कार्यवाही किये जाने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री नीरज शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बलराम देवांगन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements
error: Content is protected !!