यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 56 वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लिया गया कुल 17600/- रूपये समन शुल्क.

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 56 वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लिया गया कुल 17600/- रूपये समन शुल्क.

August 18, 2023 Off By Samdarshi News

बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाते पाए गए, नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने एवं मोटर साइकिल में तीन सवारी चलने वालों पर की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा लगातार मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 56 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाते पाए जाने पर 26 वाहन के चालकों से 7800/- रूपये, अवैधानिक रूप से नो पार्किंग में खड़ी किये गए 11 वाहन के चालकों से 3300/- रुपये, वाहन का हेड लाईट आधा काला नहीं पाये गये 06 वाहन के चालकों से 1800/- रूपये,  मोटर साइकिल में तीन सवारी चलाते पाये गये 08 वाहन के चालकों से 2400/- रूपये एवं अन्य धारा के अंतर्गत 05 वाहन के चालकों से 2100/- रूपये कार्यवाही कर समन शुल्क लिया गया।

वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने, अपने वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगाने, नो पार्किंग में वाहन खड़ी नहीं करने एवं मोटर साइकिल में तीन सवारी नहीं चलने हेतु समझाईश भी दी जा रही है।