अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब की गई बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.
September 3, 2023आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मुलमुला पुलिस ने की कार्यवाही.
आरोपीगण – चन्द्रशेखर जांगड़े उम्र 23 साल, आकाश भारती उम्र 22 साल, दोनों निवासी जैतपुर, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो जांजगीर-चाम्पा
जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि मुलमुला क्षेत्र के आरसमेटा मोड़ में तथा कोनारगढ़ मोड के पास अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री किया जा रहा है, जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही में मौके पर पाया गया कि आरोपी (01) चन्द्रशेखर जांगडे के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब (02) आकाश भारती के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया है तथा आरोपियों के विरूद्ध थाना मुलमुला में अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक सागर पाठक, सहायक उपनिरीक्षक कपिल राम साहू, महिला आरक्षक जमुना तिवारी एवं आरक्षक राजा जयप्रकाश रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।