जशपुर जिले के कृषि विभाग ने 6 सदस्यीय जांच समिति का किया गया गठन

जशपुर जिले के कृषि विभाग ने 6 सदस्यीय जांच समिति का किया गया गठन

December 4, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. उप संचालक कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दैनिक अखबार में प्रकाशित किसान सम्मान निधि से फर्जीवाड़ा उजागर, 35 हजार से अधिक अन्नतदाता  हुए प्रभावित के संबंध में विभाग द्वारा 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गठित जांच टीम में  पत्थलगांव के अनुविभागीय अधिकारी कृषि राकेश पैंकरा को जांच अधिकारी बनाया गया है। साथ ही सहायक संचालक कृषि जशपुर के.एस.पैंकरा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एफ.आर. बर्मन, कृषि विकास अधिकारी रवि रंजन साहु, कृषि विकास अधिकारी मिथुन चौधरी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दुर्गेश साहु को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जावेगी।