मृतिका को खींचते हुये कुंआ में ले जाकर गिराकर हत्या करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
December 5, 2021थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी बसंत महतो के विरूद्ध अप.क्र. 296/2021 धारा 302 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.11.2021 को प्रार्थी महेश राम निवासी गम्हरिया ने थाना सिटी कोतवाली जशपुर में सूचना दिया कि गम्हरिया निवासी रीना देवी उम्र लगभग 30 वर्ष की लाश उसके कुंआ में पड़ा हुआ है। सूचना पर अविलंब थाना कोतवाली जशपुर से निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे हमराह स्टॉफ के मौके पर जाकर मृतिका रीना देवी के शव का पंचनामा कार्यवाही कराकर शव का पी.एम. कराया गया, रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यू परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर निर्भर होना लेख किये हैं।
जॉंच दौरान गवाहों ने अपने कथन में बताया कि मृतिका रीना देवी के पति की मृत्यू 02 वर्ष पूर्व हो चुकी है, मृतिका अपनी 02 बेटियों एवं सास के साथ अलग घर में रहती थी तथा चना, मुंगफली एवं देशी महुआ शराब बनाकर बिक्री करती थी। दिनांक 25.11.2021 के शाम लगभग 07ः30 बजे मृतिका रीना देवी अपने घर में बेटियों एवं सास के साथ में थी, मृतिका बाहर किचन रूम में अकेली थी, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर में आया और घर का दरवाजा व लाईट को बंद कर मृतिका रीना देवी को खींचकर धक्का देकर पास में स्थित कुंआ में गिराकर हत्या कर वहां से भाग गया। आरोपी को मोटर सायकल से भागते हुये उसकी बेटियों ने देखा। थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान संदेही आरोपी बसंत महतो का पता-तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसका मृतिका के घर हमेशा आना-जाना लगा रहता था। घटना दिनांक को बसंत महतो मृतिका के घर स्थित किचन में आकर मृतिका से शराब की मांग करने लगा। मृतिका द्वारा शराब देने से मना करने एवं छेड़छाड़ करने पर रिपोर्ट कर दूंगी कहने पर आरोपी बसंत महतो द्वारा नाराज होकर झगड़ा विवाद कर उसके घर के दरवाजा एवं लाईट को बंदकर मृतिका को खींचते हुये कुंआ में ले जाकर गिराकर हत्या कर दिया, उसके पश्चात् मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.ए./2771 से वह भाग गया। आरोपी के मेमोरंडम कथन अनुसार घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी बंसत खलखो उम्र 37 वर्ष निवासी बरटोली थाना डुमरी जिला गुमला (झारखंड) को दिनांक 04.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्र.आर. मिथलेश यादव, आर. 596 शोभनाथ सिंह, आर. 169 पवन पैंकरा, आर. धीरेन्द्र मधुकर, सहा.आर. 01 जगजीवन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।