जशपुर जिले के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रांतर्गत आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कुल 13 प्रकरणों में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर की गई वैधानिक कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

जिले के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों में अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में लगातार की जा रही कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले के सभी पुलिस थाना व चौकी में अवैध शराब विक्रय पर अंकुश लागने का अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में अवैध शराब पर चल रही कार्यवाही से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में विगत दो दिनों से जिले के विभिन्न थाना व चौकी में कुल 13 प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्यवाही की गई है। अवैध शराब के विरूद्ध जिले की पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।

अवैध शराब के विरूद्ध जशपुर जिले के थाना सिटी कोतवालीजशपुर द्वारा कार्यवाही कर 1 प्रकरण में आरोपी प्रकाश भगत उम्र 32 वर्ष निवासी जुरगुम, थाना फरसाबहार में 1 प्रकरण में आरोपी सतीष राम उम्र 41 वर्ष निवासी धोबीटोली फरसाबहार, चौकी आरा में 1 प्रकरण में आरोपी किरजपाल साय उम्र 35 वर्ष निवासी बैगाटोली, थाना आस्ता में 1 प्रकरण में आरोपी कुमार साय उम्र 40 वर्ष निवासी बाजारपारा आस्ता, थाना दुलदुला में 1 प्रकरण में आरोपी अशोक खलखो उम्र 27 वर्ष निवासी डीपाटोली दुलदुला, चौकी सोनक्यारी में 1 प्रकरण में आरोपी दयानंद कुजूर उम्र 40 वर्ष निवासी हर्रापाठ, थाना तपकरा में 3 प्रकरण में आरोपीगण मनधरन मांझी, जयमति बाई चक्रेश दोनों निवासी चौनपुर तपकरा, श्रीमती सुषमा कुजूर निवासी सेमरताल, थाना कुनकुरी में 4 प्रकरण में आरोपीगण जेम्स तिर्की उम्र 28 वर्ष निवासी रेमटे रोड कुनकुरी, ओम नारायण सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गड़ाकटा कुनकुरी, नवीन लकड़ा उम्र 24 वर्ष निवासी गड़ाकटा कुनकुरी, रोहित मिंज उम्र 21 वर्ष निवासी टांगरपानी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!