मोटर सायकल से गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, आरोपी से 5 किलो 200 ग्राम कीमत रुपये 52 हजार का गांजा जप्त

Advertisements
Advertisements

थाना बागबहार में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 148/2021 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध

मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.12.2021 को थाना प्रभारी बागबहार को मुखबीर से सूचना मिला कि 01 व्यक्ति सोल्ड बजाज प्लेटिना मोटर सायकल के डिक्की में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखा है एवं उक्त गांजा को विक्रय कर खपत करने के लिये ग्राहक की तलाश ग्राम कुकुरभुका थाना बागबहार क्षेत्र में कर रहा है एव सांवाटोली बस्ती की ओर जाने वाला है, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक जनकराम कुर्रे द्वारा हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के साथ रवाना होकर ग्राम सांवाटोली जाकर नूर सिंह पैंकरा को घेराबंदी कर दबिश देकर उसके मोटर सायकल की बारीकी से तलाशी लेने पर उसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा वजनी 05 किलो 200 ग्राम कीमती रू. 52000 /- को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। प्रकरण में धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी नूर सिंह पैंकरा उम्र 34 वर्ष निवासी कोकियाखार चौकी कोतबा थाना बागबहार को दिनांक 07.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपी को गिरफ्तार करने एवं मादक पदार्थ जप्त करने में निरीक्षक जनक राम कुर्रे, स.उ.नि. रामनाथ राम, आर. 331 अरविन्द पैंकरा, आर. 668 कमलेष्वर पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!