जशपुर कलेक्टर ने राजनैतिक दलों की ली बैठक, कहा – आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना अति आवश्यक
October 10, 2023निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन का कार्य सम्पन्न करने किया आग्रह
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी रविशंकर ने आज राजनैतिक दलों की बैठक लेकर अगामी आम निर्वाचन 2023 से सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराते हुए जानकारी दी गई कि अगामी आम निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करने के उददेश्य से भी राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों एवं शासकीय सेवकों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में दो चरण में चुनाव होगा। प्रथम चरण 7 नवंबर एवं दूसरा चरण 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा। उन्होंने चुनावी खर्च, राजैतिक विज्ञापनों का पूर्ण प्रमाणन एमसीसी टीम को समय पर अवगत कराने कहा।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि आदर्श आचार संहित का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना अति-आवश्यक है, ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन का कार्य सम्पन्न किया जा सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मित्तल ने बताया कि दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जशपुर जिले के अंदर सभी राजनीतिक दलों से संबंद्ध व्यक्तियों, समस्त अभ्यर्थियों एवं समस्त शासकीय सेवकों को निर्वाचन आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन करने आदेशित किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.पी. चौहान, राजनैतिक दलों में कांग्रेस से अजय गुप्ता, बीजेपी से संतोष सिंह, फैजान सरवर खान, राजेश कुमार सिन्हा, छ.ग.जनता कांग्रेस से अनुज गुप्ता और बसपा से मशीश कुमार रोशन सहित निर्वाचन शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे।