तमनार पुलिस ने मिलूपारा में पकड़ा 100 लीटर अवैध महुआ शराब, आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में भेजा गया जेल….!
October 15, 2023आरोपी चैतन राठिया पिता स्वर्गीय कमल सिंह राठिया उम्र 50 वर्ष सा.मिलूपारा सीतापुर थाना तमनार के विरूद्ध थाना तमनार में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत तमनार पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़
रायगढ़/तमनार : क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन को लेकर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा मुखबिर सक्रिय कर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 15 अक्टूबर 2023 की सुबह थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मिलूपारा सीतापुर में चैतन राठिया नाम का व्यक्ति अपने घर आंगन में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। तत्काल थाना प्रभारी ने देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुए स्टाफ को जाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया।
तमनार पुलिस टीम गवाहों को साथ लेकर शराब रेड के लिए चैतन राठिया के निवास पर पहुंची। चैतन राठिया द्वारा शराब बिक्री से साफ इंकार किया, जिसे पुलिस टीम द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी चैतन राठिया ने अवैध रूप से शराब बनाना और बिक्री करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से शराब बनाने के पात्र तथा 20 और 10 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक डिब्बे और वाहन के टायर ट्यूब में भरकर रखा हुआ कुल 100 लीटर महुआ शराब कीमती 20,000/-रूपये का जप्त किया गया है। आरोपी चैतन राठिया पिता स्वर्गीय कमल सिंह राठिया उम्र 50 वर्ष सा. मिलूपारा सीतापुर थाना तमनार पर थाना तमनार में धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, महिला प्रधान आरक्षक उषा रानी तिर्की, आरक्षक भीष्मदेव सागर और आरक्षक भानु प्रताप चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही है।