कर्तव्य का निर्वहन करते हुये अपने प्राणों की आहुती देने वाले देश के अमर शहीदों को ”21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस“ के अवसर पर रक्षित केन्द्र जशपुर में स्मरण करते हुये श्रद्धांजली अर्पित की गई

कर्तव्य का निर्वहन करते हुये अपने प्राणों की आहुती देने वाले देश के अमर शहीदों को ”21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस“ के अवसर पर रक्षित केन्द्र जशपुर में स्मरण करते हुये श्रद्धांजली अर्पित की गई

October 21, 2023 Off By Samdarshi News

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जशपुर जिले के समस्त शहीद परिवार का सम्मान कर उनकी समस्याओं/परेशानियों के संबंध में चर्चा कर निराकरण हेतु निर्देश दिया गया

जिन स्कूल/कालेज में शहीदों ने अध्ययन किया है, वहां संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्वांजली अर्पित किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : जिला मुख्यालय जशपुर स्थित रक्षित केन्द्र जशपुर में आयोजित “पुलिस स्मृति दिवस” के कार्यक्रम में कलेक्टर जशपुर रवि मित्तल (भा.प्र.से.), उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर (भा.पु.से.), सी.ई.ओ. जिला पंचायत जशपुर संबित मिश्रा (भा.प्र.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक ध्रुवेश जायसवाल, उप पुलिस अधीक्षक शेर बहादुर सिंह एवं शहीद के परिवारजन उपस्थित थे। परेड में जिला पुलिस एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 01-01 प्लाटून जिनका कमांड प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानूप्रताप चंद्राकर एवं प्लाटून कमांडर यदु के द्वारा किया गया। 

पुलिस की टुकड़ी द्वारा शहीदों को सलामी दी गई, तत्पष्चात् पूरे भारत मे दिनांक 01.09.2022 से 31.08.2023 तक कर्तब्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले कुल 188 शहीदों के नाम का स्मरण कर कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न अधिकारीगणों एवं परिजनों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई।  

क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस 

गौरतलब है कि आज से 63 वर्ष पहले अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे, तभी से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड़ का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर कलेक्टर जशपुर एवं उ.म.नि. सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहीदों के परिजनों का सम्मान कर उनसे मिलकर उनका हाल-चाल जाना, शहीद के परिजनों से वार्तालाप किया गया कि हम सब एक परिवार के समान हैं, अपने आपको कभी अकेला न समझें, किसी भी किस्म की पारिवारिक, व्यक्तिगत अथवा आर्थिक समस्या हो तो अवगत करायें। समस्या के समाधान का सकारात्मक प्रयास निष्चित् रूप से किया जावेगा। इसके पश्चात् शहीदों के परिजनों को पुलिस लाईन में भोजन कराया गया, और उन्हें ससम्मान उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाया गया।  

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्था शासकीय एन.ई.एस. कालेज जशपुर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय जशपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोलेंग, मोतीलाल स्कूल लोखंडी, शासकीय हाईस्कूल आरा, संत जेवियर स्कूल जशपुर, केडीएस स्कूल बरटोली, कार्तिक उरांव हाईस्कूल चिकनीपानी, हाईस्कूल पण्डरीपानी, शासकीय स्कूल तामामुंडा, गांधी स्मारक स्कूल जोकबहला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में षिक्षक/शिक्षिकाओं एवं छात्रों द्वारा शहीदों को श्रद्वांजली अर्पित किया गया।