खरसिया पुलिस ने बिना अनुमति बज रहे डीजे साउंड सिस्टम को किया जप्त, डीजे मालिक पर कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही…….!

Advertisements
Advertisements

दशहरा मैदान के पीछे खुड़खुड़िया जुआ खेलाने वाले 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, थाना खरसिया में जुआ एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : कल 24 अक्टूबर को रायगढ़ जिले में सभी प्रमुख दशहरा मैदान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी। ग्राम बसनाझर के दशहरा मैदान पर मेला में कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए खरसिया थाना व चौकी खरसिया का बल मौजूद था। रावण दहन के पश्चात दशहरा मैदान पर नाटक मंडली (गम्मत पार्टी) द्वारा डीजे साउंड सिस्टम के साथ कार्यक्रम किया जा रहा था।

थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा डीजे मालिक रवि राठिया को नोटिस देकर डीजे संचालन की अनुमित प्रस्तुत करने कहा गया, डीजे संचालक ने अनुमति नहीं होना बताया। खरसिया पुलिस द्वारा मौके से डीजे साउंड सिस्टम तथा 4 नग साउंड बॉक्स को जप्त कर थाना लाया गया और डीजे संचालक रवि राठिया पिता बूंद राम उम्र 30 वर्ष निवासी सालियाभाटा थाना भूपदेवपुर के विरूद्ध थाना खरसिया में कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।

दशहरा मेला ड्यूटी पर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक सौरभ कुमार द्विवेदी के हमराह सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर, सहायक उपनिरीक्षक आशिक रात्रे, सहायक उपनिरीक्षक पृथ्वीराज मोहंती, प्रधान आरक्षक शिव कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह छत्री, महिला प्रधान आरक्षक सरोजिनी राठौर, आरक्षक विशोप सिंह, आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक कीर्ति सिदार, आरक्षक योगेंद्र सिदार व अन्य स्टाफ तैनात थे। जिनके द्वारा देर रात्रि मुखबीर सूचना पर ग्राम बसनाझर दशहरा मैदान के पीछे खुड़खुड़िया गोटी से जुआ खेला रहे 3 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। आरोपी- (01) घनश्याम साहू पिता तेजराम साहू उम्र 28 वर्ष (2) रूप नारायण पटैल पिता गंगा राम पटैल उम्र 36 वर्ष  (3) नंद कुमार साहू पिता ईश्वरी लाल साहू उम्र 29 वर्ष तीनों निवासी ग्राम बसनाझर थाना खरसिया के पास से जुआ रकम 1230/- रूपये तथा खुड़खुड़िया जुआ सामाग्री बरामद किया गया। आरोपियों के कृत्य पर थाना खरसिया में धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!