रात्रि में पावर प्लांट के अंदर जबरदस्ती घुसकर संचालित प्लांट की बिजली बन्द कर मजदूरों एवं कर्मचारियों को डरा धमका कर प्लांट को बंद कर देने वाले ग्राम पाराघाट के सरपंच प्रदीप सोनी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

Advertisements
Advertisements

थाना-मस्तुरी जिला-बिलासपुर में आरोपी प्रदीप सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी 32 वर्ष निवासी ग्राम पाराघाट थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 541/2023 धारा – 294,506,427, 457,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर/मस्तुरी : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विवेक खेमका डायरेक्टर राशि स्टील पावर प्लांट के द्वारा दिनांक 07 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 02 अक्टूबर 23 की रात्रि को प्रदीप सोनी ग्राम सरपंच पाराघाट अपने एक अन्य साथी के साथ रात्रि करीब 1:00 बजे पाराघाट स्थित राशि स्टील पावर प्लांट के अंदर जबरदस्ती घुसकर वहां रात्रि पाली में काम कर रहे कर्मचारी एवं मजदूरों को गाली-गलौच कर काम बंद करने की धमकी देते हुए पावर प्लांट की बिजली सप्लाई को अचानक से काट कर प्लांट को जबरदस्ती बन्द कर दिया। जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों एवं मजदूरों का जीवन संकट में आ गया साथ ही बिजली कनेक्शन को अचानक से काट दिए जाने से प्लांट के अचानक से बन्द होने से उत्पादन भी ठप हो गया।

जिससे कंपनी को 40-50 लाख रुपये का नुकसान होना बताये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवं पुलिस उप अधीक्षक (मुख्यालय) श्री उदयन बाहेर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत के नेतृत्व में आरोपी सरपंच ग्राम पाराघाट प्रदीप सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी पाराघाट को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी को विधिवत दिनांक 26 अक्टूबर 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के एक अन्य आरोपी चंद्रपाल साहू अभी फरार है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!