विधान सभा निर्वाचन 2023 : जशपुर जिले की तीनों विधानसभा के सेक्टर अधिकारियों को दिया गया ईवीएम कमीशनिंग व सिलिंग का प्रशिक्षण
November 1, 2023साथ ही बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट सेक्शन की सिलिंग प्रक्रिया भी बताई गई
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनागर : विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले के तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव विधानसभा के लिए ईवीएम मशीन की कमीशनिंग के संबंध में जिला स्तर पर जोनल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर श्री डी. आर. राठिया, प्रोफेसर टी. आर. पाटले, प्रोफेसर एस. के. मारकंडे द्वारा स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम स्कूल के सभा कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मतदान के पूर्व ईवीएम मशीन के कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएट की कमीशनिंग कैसे की जाती है इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट सेक्शन की सिलिंग प्रक्रिया भी बताई गई। सभी अधिकारी कर्मचारी ने प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम कमीशनिंग की एक-एक बिंदु पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण पश्चात अधिकारी कर्मचारियों ने हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से अभ्यास भी किया।
मतदान पूर्व ईवीएम की विश्वसनीयता एवं प्रमाणिकता के लिए राजनीतिक दलों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समस्त मतदान मशीनों का प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर भौतिक रूप से सत्यापन किया जाता है भौतिक सत्यापन के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभावार प्रथम रेंडमाइजेशन एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन बाद मतदान केन्द्रवार मशीनों का वितरण किया जाता है।
प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री आई. एल. ठाकुर, रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रशांत कुशवाहा, श्रीमती श्यामा पटेल, सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, स्वीप नोडल अधिकारी श्री विनोद गुप्ता सहित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।