रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 567 यूनिट रक्त का संकलन

Advertisements
Advertisements

सोसाइटी के अधिकारियों ने शिविर में रक्तदान के लिए लोगों को किया प्रेरित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ब्लड सेंटर रायपुर द्वारा नुवोका सीमेंट प्लांट बलौदाबाजार के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संजीवनी अस्पताल, सोनाडीह सीमेंट प्लांट में आयोजित शिविर में रक्तदान के लिए 800 लोगों ने पंजीयन कराया था जिनमें से 567 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा और नुवोका सीमेंट प्लांट सोनाडीह के प्लांट प्रमुख ने भी रक्तदान किया। दोनों ने कर्मचारियों को जागरूक कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ब्लड सेंटर के प्रभारी अधिकारी डॉ. सत्यनारायण पाण्डेय ने शिविर में पहुंचकर प्लांट के कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। स्टेट कन्सल्टेंट श्री सुदीप श्रीवास्तव ने शिविर में रक्तदान के महत्व और जरूरत के बारे में बताया। उन्होंने अपने उत्साहजनक शब्दों से लोगों को रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित किया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!