जशपुर जिले में पुलिस की बढ़ी सक्रियता, लापरवाह वाहन चालकों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर की जा रही है कार्यवाही, वारंट व समंस की भी हो रही तामीली
December 13, 2021मोटर व्हीकल एक्ट के 32 प्रकरणों में कार्यवाही कर शमन शुल्क 6400 रूपये किया गया वसूल
धारा 151 जा.फौ. के तहत् 1 प्रकरण में 3 अनावेदक एवं धारा 107, 116(3) के 6 प्रकरणों में 11 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई
रविवार को जिला जशपुर के विभिन्न थाना व चौकी में समंस-109, जमानती वारंट-19 एवं स्थाई वारंट-04 की तामीली किया गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले भर के थाना व चौकी में मोटर व्हीकल एक्ट, प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही के साथ पुराने अपराधों में समंस एवं वारंट तामील किये जा रहे है। पुलिस की बढ़ी सक्रियता से लापरवाह वाहन चालकों एवं असामाजिक तत्वों में भय का वातावरण बन गया है। इसी क्रम में रविवार को भी जिले भर के थाना व चौकी में कार्यवाही की गई है।
मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत दिनांक 12 दिसम्बर रविवार को थाना तपकरा द्वारा 31 प्रकरण में 6200 रूपया एवं थाना कुनकुरी द्वारा 1 प्रकरण में कार्यवाही कर कुल शमन शुल्क 6400 रूपये वसूल किये गये।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत चौकी सोनक्यारी द्वारा धारा 151 जा.फौ. के अन्तर्गत 1 प्रकरण में 3 व्यक्ति एवं धारा 107, 116(3) जा.फौ. के अन्तर्गत थाना दुलदुला द्वारा 2 प्रकरण में 4, चौकी सोनक्यारी द्वारा 1 प्रकरण में 3 व्यक्ति, थाना कुनकुरी द्वारा 1 प्रकरण में 1 व्यक्ति, थाना कांसाबेल द्वारा 2 प्रकरण में 3 व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
चौकी लोदाम द्वारा समंस-5, चौकी आरा द्वारा समंस-1, थाना दुलदुला समंस-10, जमानती वारंट-3, थाना बगीचा समंस-12, चौकी पण्डरापाठ समंस-14 स्थाई वारंट-3, थाना नारायणपुर समंस-4 जमानती वारंट-1, थाना सन्ना समंस-6, थाना कुनकुरी समंस-4, जमानती वारंट-4, थाना तपकरा समंस-3, थाना कांसाबेल समंस-7 स्थाई वारंट-1, चौकी दोकड़ा समंस- 6, थाना पत्थलगांव समंस-25, जमानती वारंट-7, थाना बागबहार समंस-5, जमानती वारंट-2, चौकी कोतबा समंस-2, थाना तुमला समंस-5, जमानती वारंट-2 तामील कराया गया है।