विशेष सफाई अभियान के पहले दिन सफाई कार्यों का कलेक्टर ने लिया जायजा, लालबाग के एसएलआरएम सेंटर को मॉडल के रूप में करें विकसित
November 25, 2023वेस्ट मटेरियल संग्रह को अतिरिक्त आय का साधन बनाने के लिए समूह की महिलाओं को अधिक मेहनत करने आवश्यकता :- कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर
कलेक्टर विजय दयाराम के.कहा कि एसएलआरएम सेंटर से प्रतिदिन कचरा हटाने का रूटीन तैयार करें साथ ही स्वच्छता कार्य में लगे स्व सहायता समूह के सदस्यों के कार्य को भी सुबह कचरा कलेक्शन और दोपहर को कचरा छाटने का काम करवाएं। उन्होंने समूह के सदस्यों को मानदेय के अतिरिक्त वेस्ट मटेरियल संग्रह से अतिरिक्त आय का साधन बनाने के लिए अधिक मेहनत करने आवश्यकता बताई। कलेक्टर ने लालबाग स्थित एसएलआरएम सेंटर को माडल सेंटर के रूप में विकसित करने हेतु प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शनिवार की सुबह सप्ताह भर के लिए संचालित विशेष सफाई अभियान के पहले दिन शहर में संचालित सभी एसएलआरएम सेंटर(सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर), बाबू सेमरा में स्थित एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी)सेंटर और चांदनी चौक में नाला की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने वेस्ट मटेरियल के संग्रह, विक्रय की स्थिति का भी संज्ञान लिया और महिला समूहों के सदस्यों को कचरा प्रबंधन कार्य को शिद्दत से करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी एसएलआरएम सेंटर से सुखा कचरा, सिंगल उपयोग प्लास्टिक,थर्माकोल, शू मटेरियल, टायर आदि को गाड़ियों के माध्यम से उठाव करवाकर एमआरएफ सेंटर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सेंटरों से रूटीन में वाहनों से सामग्रियों का उठाव करवाने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। इसके अलावा गीला कचरा को वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने और गोबर के खाद से बने खाद को डोंगाघाट में भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी सेंटरों में वेस्ट मटेरियल की तय दर सूची प्रदर्शित करने कहा। धरमपुरा स्थित सेंटर के पास स्थित बिना उपयोग के भवनों का भी उपयोग करने के संबंध में चर्चा किया। कलेक्टर ने चांदनी चौक के पास नाली में जल भराव की स्थिति के निराकरण हेतु सर्वे करवाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जिन जगहों में सफाई की जा रही है वहां से तत्काल कचरा को उठाव भी किया जाए। बोधघाट सेंटर में बने वर्मी खाद को उठाव करने कहा गया साथ ही समूह की सदस्यों को बेलिंग मशीन का अधिक उपयोग कर अधिक राजस्व अर्जित करने की सलाह दी गई। साथ ही एमआरएफ सेंटर का शहरी सेंटर के रूप में संचालित करने पर चर्चा किया गया। कलेक्टर ने बाबू सेमरा के एमआरएफ सेंटर में महिलाओं के साथ नव युवकों को भी कचरा प्रबंधन में जोड़ने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही के लिए एक सफाई निरीक्षक को नोटिस देने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।