भारतीय जनता पार्टी पहुँची चुनाव आयुक्त कार्यालय, मतदाता सूची में गड़बड़ी के खिलाफ सौपा ज्ञापन
December 13, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
रायपुर, आज भाजपा का दल मतदाता सूची में गड़बड़ी एवं निरस्तीकरण की मांग को लेकर चुनाव आयुक्त ठाकुरराम सिंह के कार्यालय पहुँचे सनद रहे की भाजपा ने विगत दिनों बीरगांव निगम क्षेत्र के एक ही मकान क्रमांक पर 250 से अधिक मतदाताओं के नाम की बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया था जिसके बाद से ही आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है इसी बीच भाजपा नेताओं का दल आज चुनाव आयुक्त के कार्यालय पहुंचा और उस मतदाता सूची की निष्पक्ष जाँच एवं निरस्तीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा भाजपा दल ने विशेषकर कहा कि बरखा पहन के मतदान की अनुमति नही दी जाए जिससे निष्पक्षता बनी रहे यदि मतदाता पहचान पत्र के लिए बरखा हटाया जा सकता है तो मतदान के लिए भी हटाया जाना चाहिए एवं चूंकि वह स्थान हमेशा से अति संवेदनशील रहा है तो मतदान तिथि पर कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी को बड़ा पुलिस संरक्षण दिया जाए जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके एवं मतदान शांतिपूर्ण एवं सौहाद्र पूर्ण सम्पन्न हो सके ।
विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, देवजी भाई पटेल, ओपी चौधरी, विजय शर्मा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अशोक पाण्डेय, वंदना राठौड सिन्हा, युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहु, हेमंत सेवलानी, अमित मैशरी शाह, तुषार चोपड़ा, वासु शर्मा एवं अन्य भाजपा नेताओं का दल उपस्थित था ।