छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी शतरंज चैंपियनशिप में कोरबा ने मारी बाजी, पुरुष वर्ग में मुकेश सोनकर और महिला में नूतन ठाकुर रहीं विजेता

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायपुर

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता में महिला वर्ग से कोरबा वेस्ट टीम विजेता रही। साथ ही पुरुष वर्ग में अटल बिहारी ताप विद्युत गृह मड़वा का दबदबा रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में मुकेश सोनकर मड़वा और नूतम ठाकुर कोरबा विजेता तथा राजेश गोपाल गुप्ता दुर्ग व मीना कुर्रे रायपुर उपविजेता रहीं। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन भी किया गया।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद ने क्षेत्रीय शतरंज स्पर्धा का तीन दिवसीय आयोजन किया। इसका समापन आज डगनिया मुख्यालय में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अथिति छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के डायरेक्टर श्री केएस रामाकृष्णा रहे। उन्होंने सभी विजेताओं व उपविजेताओं शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल के आयोजन से कार्यालयीन कर्मियों में रचनात्मक बढ़ती है। इससे उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है। अध्यक्षता कर रहे कार्यपालक निदेशक श्री केएस मनोठिया हमें सकारात्मक बनाता है।  इस अवसर पर क्रीडा एवं कला परिषद के महासचिव एवं कार्यपालक निदेशक श्री एम एस चौहान ने राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए पुरूष और महिला खिलाडियों के नामों की घोषणा की।

इस अवसर पर तीन अधिकारियों को खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया। इसमें अधीक्षण अभियंता श्री आरके बंछोर, श्री सारथी करकरे कोरबा एवं, प्रबंधक श्री अरूण कुमार देवांगन को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री अशोक कुमार वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री विनोद अग्रवाल, सचिव श्री पंकज सिंह, केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री रजनीश चौबे उपस्थित रहे। प्रतियोगता के आब्जर्वर श्री आयुष सिंह व श्री विनेश दौलतानी रहे। सामूहिक पुरस्कारों की श्रेणी पुरुष वर्ग में अटल बिहारी ताप विद्युत गृह मड़वा की टीम विजेता रही। इसमें मुकेश सोनकर, मनोज ठाकुर, रूपेश देवांगन व लोकेश यादव को पुरस्कृत किया गया। उपविजेता दुर्ग रीजन की टीम रही, इसमें राजेश गोपाल गुप्ता, मनीष ठाकुर, यशवंत चंद्राकर, राजेश शर्मा को पुरस्कृत किया गया। महिला वर्ग से हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम की टीम विजेता रही, इसमें नूतन ठाकुर व मंजुला साहू को पुरस्कृत किया गया। उपविजेता रायपुर सेंट्रल रही, जिसमें जुवेना गोम्स व भारती फेरो को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) गोविन्द पटेल ने किया। आभार प्रदर्शन प्रबंधन (पीएंडएस) राजेश सिंह ने किया। इसमें जितेंद्र चौधरी, ओमकार चंद्राकर का सहयोग रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!