आयुष्मान कार्ड हितग्राही अब स्वयं बना सकते है अपने मोबाईल एप से, मोबाइल ऐप से आयुष्मान कार्ड बनाने प्रक्रिया जारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनातंर्गत अब आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कॉमन सर्विसेस सेटर, योजनांतर्गत पंजीयकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालयो का अब चकर काटने की आवश्कता नही हितग्राही स्वयं आपने मोबाई एप से अपने एवं परिवार का आयुष्मान कार्ड बना सकते है।  मरीजो को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान कार्ड सेवा को और भी अपग्रेड कर दिया हैं । पोर्टल या राशन कार्ड से संबंद्ध मोबाईल एप से लॉगिन कर वे अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे बना सकेंगें। केन्द्र सरकार ने इस योजना के लिए बनाए गए पोर्टल को अपग्रेड कर दिया है, इसके लिए पात्र हितग्राहियो को पहले अपने मोबाइल नंबर से वेबसाइट को खोलना होगा, आगे पात्रता होने पर दिए गए विकल्प अनुसार अपना आयुष्मान कार्ड या परिवार के नए सदस्यों का नाम जोड़ सकेंगे। केंद्र की बीपीएल परिवार के लिए 5 लाख रूपये तक इलाज की योजना एक ही सर्वर से ऑपरेट होती है इस वजह से हितग्राहियो के आयुष्मान कार्ड घर बैठे बन सकेंगे।

जशपुर जिले में आयुष्मान हेतु पात्र हितग्राहियो की संख्या 90879 इनमें से 752274 हितग्राहियो के आयुष्मान कार्ड बन चुके है एवं आयुष्मान कार्ड जिले के कुल 14615 हितग्राहियो ने कुल 133418901 राशि का निःशुलक ईलाज प्राप्त किया हैं ।जिला प्रभारी आयुष्मान भारत के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनोन के लिए आयुष्मान कार्ड निःशुल्क एवं स्वय आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज के संबंध में  जानकारीप्रदाय किया गया है।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज में से राशन कार्ड,आधार कार्ड की जरूरत होती हैं।  आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सर्वप्रथम Play store प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप व आधार फेस रेड ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद बेनेफिशरी विकल चुनना होग और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके आगे स्टेट छत्तीसगढ़ राशन कार्ड विकल्प का ही चयन कर सर्च बाय फैमिली आईडी डिस्ट्रिक्ट में अपना जिला चुने और फैमिली आईडी राशन कार्ड दर्ज करें। इसके बाद परिवार के सदस्यों की जानकारी प्रदर्शित होगी, जिन सदस्यों का नाम हरा रंग में होगा। उनका आयुष्मान कार्ड बन चूका है एवं नि सदस्यों का नाम नारंगी रंग में होगा उनका कार्ड बनाना होगा उनके नाम के सामने डो-केवाईसी विकल्प पदर्शित होगा ।

आयुष्मान ऐप में लॉगिन पर जाकर ओटीपी डालकर लॉगिन करना है।  डो-केवाईसी विकल्प पर चयन कर आगे आधार  ऑथेंटिकेशन हेतु 4 विकल्प प्रदर्शित होगे। इनमें आधार ओटीपी, फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन फेस अथ में  यदि आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर उपलब्ध है तो आधार ओटीपी विकल्प का चयन कर और यदि आधार से लिंक मोबाइल नंबर उपलब्ध न हो तो फेस अथ  विकल्प का चयन किया जा सकता है। यदि आपके पास फिंगर प्रिंट बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध है तो विकल्प का चयन कर आधार ऑथेंटिकेशन हेतु  पूर्ण कर सकते हैं। इसके बाद फिंगरप्रिंट, आधार ऑथेंटिकेशन के उपरांत कैप्चर फोटो विकल्प पर जाकर अपना क्लोजअप फोटो कैप्चर करना होगा। इसके पश्चात् एड्रेस  व मोबाइल नंबर की जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लीक करना होगा।  इस प्रकार सबमिट करते ही आपका केवाईसी पूर्ण हो जायेगा सकता है। ऑटो अप्रूव  होने पर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!